Advertisement

पैसों का लालच देकर 5 साल की मासूम के साथ किया रेप, रोते-बिलखते घर पहुंची बच्ची

यूपी के आजमगढ़ में 5 साल की बच्ची के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 5 साल की बच्ची को 5 रुपये का लालच दरिंदा उसे घर से 300 मीटर दूर ले गया. यहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह रोते-बिलखते मासूम अपने घर पहुंची. जिसकी हालत देख घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

आजमगढ़ में 5 साल की मासूस से रेप आजमगढ़ में 5 साल की मासूस से रेप
राजीव कुमार
  • आजमगढ़ ,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

यूपी के आजमगढ़ जिले में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के रौनापार थाना अंतर्गत एक गांव में 5 साल की बच्ची को 5 रुपये का लालच देकर एक दरिंदा उसे घर से 300 मीटर दूर ले गया. यहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह रोते-बिलखते मासूम अपने घर पहुंची. जिसकी हालत देख घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

परिजनों ने बच्ची से वारदात की जानकारी ली और आनन-फानन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

इस पूरे प्रकरण पर महाराजगंज के थाना अध्यक्ष कमलाकांत वर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया है.

बांदा में 8 साल की मासूम के साथ रेप
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में हुई थी. यहां 8 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने बच्ची को हवस का शिकार बनाया था. कई घंटे बाद परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में पाया था. बाद में उसने परिजनों को आपबीती बताई. तुरंत ही पीड़िता परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया. 

Advertisement

यह घटना शहर कोतवाली के एक मोहल्ले की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बच्ची का मुंह दबाकर पास की झाड़ियों में ले गया था. जहां उसके साथ रेप किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement