Advertisement

राजस्थान में रेप की 2 वारदात, सत्संग सुनने गई लड़की के साथ दरिंदों ने किया दुष्कर्म

राजस्थान के चुरू में दो अलग-अलग जगहों से नाबालिग लड़कियों से रेप की घटनाएं सामने आई हैं. दरीबा में अपनी दादी के साथ सत्संग के लिए गई एक 16 वर्षीय लड़की के साथ दो युवकों ने रेप किया. तो वहीं, बालेरा में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को दो बाइक सवार बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं सुनसान जगह ले गए. और वहां उन्होंने उसके साथ रेप किया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • चुरू,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • दरीबा में दादी के साथ सत्संग गई 16 वर्षीय लड़की से रेप
  • पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर दूसरे की तलाश की शुरू
  • बालेरा में 14 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर किया रेप

राजस्थान के चुरू में रेप की दो वारदात सामने आई है. यहां दो अलग-अलग जगहों पर नाबालिग लड़कियों के साथ दरिंदगी की गई. एक घटना दरीबा की है. जबकि दूसरी घटना बालेरा ही. दरीबा में अपनी दादी के साथ सत्संग सुनने गई एक 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर रेप किया गया.

एसएचओ महेंद्र चावला के अनुसार, दरीबा के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी अपनी दादी के साथ प्रवचन सुनने सत्संग गई थी. जब उनकी बेटी प्रवचन पंडाल के बाहर खड़ी थी, उसी दौरान उन्हीं के कस्बे का एक 16 वर्षीय नाबालिग वहां आया और उनकी बेटी को झूठ बोला कि उसका भाई उसे बुला रहा है. फिर लड़की को अपने साथ बाइक पर ले गया.

Advertisement

आगे जाकर युवक ने मानकसर तालाब के पास बाइक रोकी. जब लड़की ने पूछा कि उसका भाई कहा हैं. इसका जवाब ना देकर युवक ने लड़की के साथ जबरदस्ती रेप किया. बाद में उसका एक अन्य दोस्त भी वहां आया. और उसने भी लड़की के साथ रेप किया. 

जान से मार डालने की धमकी दी

शख्स ने बताया कि जब उसकी बेटी ने शोर मचाया तो दोनों ने चाकू दिखाकर उसे डराया और जान से मार डालने की धमकी भी दी. फिर दोनों ने लड़की को बाइक से ही घर के पास छोड़ दिया. जब लड़की घर आई तो काफी डरी हुई थी. परिजनों के पूछने पर उसने पूरी बात उन्हें बता दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पहले लड़की का मेडिकल करवाया. फिर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करके एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

Advertisement

बालेरा में 14 साल की नाबालिग से रेप

उधर एक अन्य मामले में 14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ रेप किया गया. घटना बालेरा गांव की है. डीएसपी रामप्रताप विश्नोई के अनुसार, बालेरा की एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने मायके गई थी तो घर में उनका बेटा और नाबालिग बेटी अकेले थे. दोपहर को जब उनका बेटा किसी काम से बाहर गया तो उसी दौरान हरिपुरा लोसल निवासी दो युवक उनके घर आए और उनकी बेटी को किसी बहाने बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. दोनों ने एक सुनसान जगह जाकर लड़की के साथ रेप किया फिर उसे घर छोड़ दिया. मां ने बताया कि जब वह घर आई तो उनकी बेटी ने सारी घटना उन्हें बताई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

(इनपुट: विजय चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement