Advertisement

अमरोहा: पिता ने नाबालिग बेटी को किया गर्भवती, कोर्ट ने 14 दिन में दी उम्रकैद की सजा

कोर्ट ने रेप के आरोपी पिता को 14 दिन के अंदर ही उम्रकैद की सजा सुना दी. साथ ही 53 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले ही हर जगह सराहना हो रही है. आरोपी पिता ने नाबालिग बेटी से रेप के बाद उसे गर्भवती कर दिया था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
बी एस आर्य
  • अमरोह ,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • रेप के आरोपी को 14 दिन में उम्रकैद की सजा
  • पिता ने रेप कर बेटी को कर दिया था गर्भवती

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेप के आरोपी पिता को कोर्ट ने महज 14 दिन के अंदर ही उम्र कैद की सजा सुना दी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष (पॉक्सो एक्ट प्रथम) अवधेश कुमार की अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. साथ ही 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. पीड़िता सात महीने की गर्भवती है. जुर्माने की आधी धनराशि पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं. गिरफ्तारी के बाद से ही दोषी पिता जेल में बंद है. 

Advertisement

डिडौली थाना इलाके में पिता ने अपनी बेटी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया था. आरोपी पिता 50 वर्षीय व्यक्ति ईट-भट्ठा पर मजदूरी करता था. पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि जब भी परिजन घर से बाहर होते थे, तभी वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था. किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था. इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई.

11 जून को किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई.  जिसके बाद परिजनों ने एक केंद्र पर किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराया. जिसमें पीड़िता सात महीने की गर्भवती पाई गई थी, रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. मिशन शक्ति योजना के साथ कि गई तुरंत कार्रवाई के बाद जनपद न्यायलय ने दुष्कर्मी कलयुगी बाप को उम्र कैद के साथ ही अर्थ दंड भी सुनाया है. जिसके चलते महज 14 दिन के सीमित समय मे एक नाबालिग बेटी को इंसाफ मिला. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement