Advertisement

UP: ग्रेटर नोएडा से किडनैप नाबालिग से गुजरात में रेप, आरोपी अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा से एक नाबालिग का अपहरण कर उसे गुजरात ले जाया गया. जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • किडनैपिंग के बाद नाबालिग से रेप
  • पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया आरोपी लड़की को किडनैप कर नोएडा से गुजरात ले जाया गया. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यह मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 इलाके का है. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ गुजरात ले गया. जिसके बाद उसके साथ लगातार कई दिन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाबालिग लड़की की काउंसलिंग कराई जा रही है. 

Advertisement

30 जुलाई को पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बहन लापता है. उसके पास से ही पुलिस की कई टीमें बनाकर लड़की की तलाश शुरू कर दी थी.  पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पता लगाया कि लड़की को गुजरात ले जाया गया है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement