Advertisement

पादरी ने नाबालिग लड़की से किया रेप, बच्चे के जन्म बाद हुआ था फरार

आरोपी पादरी चार्ल्स 58 साल का है. वह यहां एक बाल अनाथालय संचालित करता है. पिछले साल उस पर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और गर्भवती करने का आरोप लगा था. पीड़ित की शिकायत पर मामल्लापुरम महिला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. लड़की का कहना था कि वह पादरी के छात्रावास में रहती थी.

आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अक्षया नाथ
  • तिरुवंतपुरम,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पहले नाबालिग लड़की से रेप किया गया, जिससे वह गर्भवती हो गई. पीड़ित ने जब बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी पादरी फरार हो गया. पीड़ित लड़की यहां पादरी के बाल अनाथालय में रहती थी. फिलहाल, मामले में डेढ़ साल बाद केस दर्ज किया गया और गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आरोपी पादरी चार्ल्स 58 साल का है. वह यहां एक बाल अनाथालय संचालित करता है. पिछले साल उस पर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और गर्भवती करने का आरोप लगा था. पीड़ित की शिकायत पर मामल्लापुरम महिला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. लड़की का कहना था कि वह पादरी के छात्रावास में रहती थी. यहां उसने बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया. नाबालिग ने 2021 में एक बच्चे को जन्म भी दिया था.

बच्चे के जन्म के बाद पादरी भाग निकला

इसके बाद कहा जाता है कि पादरी ने लड़की को भरोसा दिया कि वह बच्चा समेत अपने पास रखेगा. उसने लड़की को एक महिला की देखरेख में दूसरे स्थान पर भेज दिया. काफी समय बाद भी जब उसने हालचाल नहीं जाना तो पता चला कि पादरी फरार हो गया है. 

Advertisement

आरोपी के खिलाफ केस और गिरफ्तारी

उसके बाद पीड़ित लड़की मामल्लापुरम महिला थाने पहुंची और आपबीती सुनाई. करीब डेढ़ साल बाद गुरुवार को पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement