Advertisement

दिल्ली: RAW दफ्तर की 10वीं मंजिल से कूदकर अधिकारी ने किया सुसाइड

दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके में रॉ के दफ्तर की 10वीं मंज़िल से एक अधिकारी ने छलांग लगा आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक अधिकारी लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था.

RAW दफ्तर की 10वीं मंजिल से कूदकर अधिकारी की मौत (सांकेतिक) RAW दफ्तर की 10वीं मंजिल से कूदकर अधिकारी की मौत (सांकेतिक)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके में RAW (Research and Analysis Wing)
के दफ्तर की 10वीं मंज़िल से एक अधिकारी ने छलांग लगा आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक अधिकारी लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था. अभी तक घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन क्योंकि रॉ दफ्तर में ये सुसाइड हुआ है, ऐसे में जांच तुरंत शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये एक हाई प्रोफाइल मामला माना जा रहा है, रॉ के अधिकारी का सुसाइड करना एक गंभीर विषय है. पुलिस ने अभी के लिए सिर्फ इतनी जानकारी दी है कि अधिकारी डिप्रेशन का शिकार था. ये डिप्रेशन किन कारणों से था, परिवार में समस्याएं थी या फिर ऑफिस मे, इसे लेकर कोई डिटेल साझा नहीं की गई है. शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ज्यादा जानकारी रिपोर्ट सामने आने के बाद मिल पाएगी.

मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस इस समय कोई भी बयान देने से बच रही है. जिस रॉ अधिकारी ने आत्महत्या की है, उसकी पहचान भी उजागर नहीं की गई है. ऐसे में अभी सिर्फ जांच करने पर जोर दिया जा रहा है, घटना को हर एंगल से समझने का प्रयास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement