Advertisement

तमिलनाडु: बेटी की पढ़ाई के लिए लोन नहीं दिया तो बंदूक लेकर बैंक लूटने पहुंच गया साधु, जानें पूरा मामला

तमिलनाडु के तिरुवरुर में एक साधु के बैंक में घुसकर बैंककर्मियों को बंदूक की नोक पर धमकाने की घटना सामने आई है. साधु को बैंक ने बेटी की पढ़ाई के लिए लोने देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने बैंक से बदला लेने की सोची और बंदूक उठाककर कर्मचारियों को धमकाने बैंक पहुंच गया. उसने इस दौरान बैंक लूटने की भी बात कही.

बंदूक लेकर बैंक पहुंचा साधु और बैंक में शांति सै बैठे हुए. (File Photo) बंदूक लेकर बैंक पहुंचा साधु और बैंक में शांति सै बैठे हुए. (File Photo)
प्रमोद माधव
  • तिरुवरुर,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

तमिलनाडु के तिरुवरुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां लोने देने से इनकार करने पर एक साधु बंदूक लेकर बैंक लूटने ही पहुंच गया. इतना ही नहीं इस घटना को साधु अपने फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट भी करता रहा. 

जानकारी के मुताबिक आरोपी साधु थिरुमलाई स्वामी मूलंगुडी में ईदी-मिनाल (थंडर एंड स्टॉर्म) संगम चलाते हैं. उनकी बेटी चीन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. वे उसकी पढ़ाई के लिए ही लोन लेने सिटी यूनियन बैंक पहुंचे थे. 

Advertisement

बैंक अधिकारियों ने साधु से लोन के बदले संपत्ति के दस्तावेज मांगे. इस पर साधु ने सवाल किया कि जब बैंक को पैसा ब्याज के साथ वापस मिलने वाला है तो वह संपत्ति के दस्तावेज क्यों मांग रहे हैं.

बैंक के कर्मचारियों ने साधु को लोन देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वे वहां से अपने घर चले गए. साधु ने घर जाकर अपनी राइफल उठाई और बैंक लौट आए. यहां बैठकर पहले साधु ने धूम्रपान किया और फिर कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया. 

साधु ने बैंक में मौजूद कर्मचारियों से कहा कि उसे बैंक ने लोन देने से इनकार कर दिया इसलिए अब वह बैंक लूटने जा रहा है. इस दौरान उसने अपने फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग भी शुरू कर दी. इस दौरान ही किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी और पुलिस ने साधु को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

ऐसा ही एक मामला 4 दिसंबर 2019 को कोयम्बटूर से सामने आया था. कोयम्बटूर में केनरा बैंक के एक ब्रांच में वेट्रिवेल नाम का शख्स अचानक बंदूक और चाकू लेकर पहुंच गया था, उसने लोन नहीं मिलने की वजह से बैंक मैनेजर से मारपीट की थी. इतना ही नहीं वेट्रिवेल ने लोन दिलाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले शख्स के माथे पर बूंदक सटा कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.

बैंक में कामकाज के दौरान लोगों ने वेट्रिवेल नाम के एक व्यक्ति को बंदूक और चाकू के साथ घुसते हुए देखा था. आरोपी ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया था, जिन्होंने उसे रोकने की कोशिश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वेट्रिवेल ने अपनी संपत्ति गिरवी रखने के बाद मार्च में केनरा बैंक से एक करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन दिया था. बैंक ने नौ महीने से ज्यादा समय के बाद उसके आवेदन को खारिज कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement