Advertisement

दर्शन-पवित्रा की साजिश, खून के धब्बे और 230 सबूत... रेणुकास्वामी मर्डर केस में चार्जशीट दायर

बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है. इसमें कहा गया है कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा के कपड़ों और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा की जूती पर खून के धब्बे पाए गए थे. पुलिस ने करीब 230 सबूतों को दर्ज करने वाली चार्जशीट पेश की है.

रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है. रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है.
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है. इसमें कहा गया है कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा के कपड़ों और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा की जूती पर खून के धब्बे पाए गए थे. पुलिस ने चश्मदीदों के बयान सहित करीब 230 सबूतों को दर्ज करने वाली चार्जशीट पेश की है. इस हत्याकांड में दर्शन और पवित्रा जेल की सजा काट रहे हैं. 

Advertisement

कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में पुलिस ने दर्शन, पवित्रा सहित 17 आरोपियों के कपड़ों पर खून के धब्बों की फोरेंसिक रिपोर्ट सहित 200 से अधिक परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का हवाला दिया है. इसमें क्राइम सीन से ली गई एक तस्वीर भी शामिल है, जिसमें रेणुकास्वामी को बचने के लिए विनती करते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात ये है कि पवित्रा ने खुद जूती से रेणुकास्वामी की पिटाई की थी.

रेणुकास्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया था. उनको प्रताड़ित करने के लिए बिजली के झटके दिए गए थे. उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे. एक कान गायब था और अंडकोष फटे हुए थे. ये सारे सबूत इस बात की गवाही देते हैं कि रेणुका को बुरी तरह मारापीटा गया था, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने उनकी लाश को ठिकाने लगा दिया था.

Advertisement

दर्शन थुगुदीपा और उनकी महिला मित्र एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा सहित 17 आरोपियों को रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 33 वर्षीय ऑटो चालक रेणुका को 9 जून को बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास मृत पाया गया था. रेणुका स्वामी, जो दर्शन के प्रशंसक थे, को अभिनेता के निर्देश पर एक गिरोह ने अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी, क्योंकि पवित्रा को परेशान कर रहे थे.

बताते चलें कि हत्या की इस वारदात को बेंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में अंजाम दिया गया था. मौका-ए-वारदात से दर्शन के जाते ही रेणुका स्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक आरोपी पवन ने व्हाट्सऐप के जरिए इसकी सूचना एक्टर को दी थी. फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई. सभी आरोपी शव लेकर कामाक्षीपाल्या पहुंचे. वहां शव एक नाले के पास फेंक दिया. 

इसके बाद थाने में जानकर सरेंडर कर दिया, जहां 30 लाख रुपए के विवाद की बात कही गई. पुलिस को आरोपियों की बात पर भरोसा नहीं हुआ, तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपियों ने सच उगल दिया. उन्होंने बताया कि रेणुका स्वामी की हत्या करने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. इसमें 5 लाख रुपए की अग्रिम राशि की भुगतान भी कर दी गई थी.

Advertisement

उन्होंने इस हत्या के मास्टरमाइंड दर्शन के नाम का भी खुलासा कर दिया. पुलिस तफ्तीश पता चला कि एक्टर दर्शन ने कुछ रोज़ पहले ही रेणुका स्वामी के क़त्ल की सुपारी दी थी. इसके बाद उसके लोगों ने पहले रेणुका को ट्रैक करना शुरू किया. चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाई. इसके बाद 8 जून को उसे धोखे से अगवा करके मौत के घाट उतार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement