Advertisement

UP: लखनऊ में पूर्व मर्चेट नेवी के कर्मचारी की हत्या, मौके से मिले दो चाकू

यूपी की राजधानी लखनऊ में मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी की लाश मिली है. गला रेत कर बुजुर्ग की हत्या की गई है. पुलिस ने लाश के पास से दो चाकू, डायरी और पैन कार्ड बरामद किए हैं. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के बेटे-बहू में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बुजुर्ग मर्चेंट नेवी कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है. 62 साल के नंदलाल तिवारी का शव बरामद हुआ है. वो मर्चेंट नेवी से वेल्डर के पद से रिटायर्ड हुए थे.

मृतक के पास से मिली डायरी और आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हो पाई है. मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले मृतक नंदलाल लखनऊ के कृष्णानगर में रह रहे थे. मौके से खून से सने दो चाकू, डायरी, पेन कार्ड, आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है.

Advertisement

सिर पर वार करने के बाद गला रेतकर बुजुर्ग की हत्या की गई है. शुरुआती जांच में मृतक के बेटे और बहू में विवाद की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, बहू की वजह से मृतक बुजुर्ग के बेटे को जेल जाना पड़ा था. हालांकि, पुलिस कई एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है.

थोड़े दिनों पहले हुई थी महिला की हत्या

बता दें कि अभी थोड़े दिनों पहले ही लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में वन विभाग में रेंजर के पद पर कार्यरत एक महिला की हत्या हो गई थी. पति ने बेरहमी से महिला का सिर काटकर दिया था.

जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे परिवारिक कलह वजह बताई गई थी. आरोपी पति बसंत कुमार शराब पीने का आदि था. पैसे नहीं मिलने पर उसने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी शीला गुप्ता की हत्या कर दी थी. मृतक महिला वन विभाग में तैनात थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement