Advertisement

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश 'जला भुना', कारतूस और अवैध तमंचा बरामद

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. यह मुठभेड़ फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (FNG) पर हुई. वह पहले से ही थाना सेक्टर-63 में गैंगस्टर एक्ट में वांछित था. फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश यूसुफ उर्फ 'जला भुना' पुलिस की गिरफ्त में बदमाश यूसुफ उर्फ 'जला भुना'
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर-63 पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार की दोपहर मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित था. साथ ही पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक स्कूटी, कारतूस और अवैध तमंचा बरामद किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर नोएडा के सेक्टर-63 थाना पुलिस फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (FNG) पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के लिए एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया. इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा.  

बदमाश गैंगस्टर एक्ट में था वांछित

इसके बाद पुलिस ने भी घेराबंदी कर जबाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इस दौरान पैर में गोली लगने से स्कूटी सवार घायल हो गया. पूछताछ में स्कूटी सवार बदमाश की पहचान यूसुफ उर्फ जला भुना के रूप में हुई. वह गैंगस्टर एक्ट में थाना सेक्टर-63 में ही वांछित था. फिलहाल, घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया था घोषित

मामले में सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डिसीपी विशाल पांडेय ने बताया, "चेकिंग अभियान के दौरान थाना सेक्टर-63 पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. बदमाश की पहचान यूसुफ उर्फ जला भुना के रूप में हुई है. वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. उसके कब्जे से स्कूटी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement