Advertisement

बुलन्दशहर: RLD नेता ने अपने ही भतीजों के खिलाफ लिखाई FIR, कहा- रच रहे मेरी हत्या का षडयंत्र

उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के रालोद नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर हाजी यूनुस ने अपने 4 भतीजे , दो अन्य और आठ दस अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज  कराई है. इस एफआईआर में हत्या के षडयंत्र की बात कही गई है. इन लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 148 149, 307 व 120 बी के तहत कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी में एफ आई आर दर्ज हुई है.

POLICE POLICE
मुकुल शर्मा
  • बुलन्दशहर,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • बुलन्दशहर के रालोद नेता ने की FIR
  • रालोद नेता बोले- भतीजे रच रहे मेरी हत्या का षडयंत्र

उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के रालोद नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर हाजी यूनुस ने अपने 4 भतीजे , दो अन्य और आठ दस अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज  कराई है. इस एफआईआर में हत्या के षडयंत्र की बात कही गई है. इन लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 148 149, 307 व 120 बी के तहत कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी में एफ आई आर दर्ज हुई है. इस मुकदमे में हुए नामजद और जेल में बंद रालोद नेता के भतीजे अनस व दानिश अपनी मां की हत्या के मामले में भी जेल जा चुके है.

Advertisement

पूर्व ब्लॉक प्रमुख और रालोद नेता यूनुस ने अपने भाई और पूर्व विधायक अलीम की हत्या के मामले में भी उनके पुत्र अनस को नामजद किया था. इसी आरोप में अनस जेल में बंद है. यूनुस, अनस  और अन्य आरोपी शारिब की जमानत का हाई कोर्ट तक विरोध कर रहे हैं 

यूनुस ने उनकी हत्या के प्रयास और षडयंत्र को लेकर एफआईआर में यही सब कारण बताए हैं. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांच टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement