Advertisement

UP: बस्ती में भीषण सड़क हादसा, एक परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

UP: बस्ती में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की जान चली गई. जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हुए है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतक को बाहर निकाला. बताया जा रहा तेज रफ्तार कार किसी अज्ञात वाहन से टकराई जिसके बाद यह हादसा हुआ.

सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत
aajtak.in
  • बस्ती ,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • UP के बस्ती में हुआ भीषण सड़क हादसा
  • एक परिवार के 4 लोगों की मौत
  • पुलिस ने 3 घायलों को अस्पताल पहुंचाया

उत्तर प्रदेश के बस्ती में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.  

जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकार गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मृतक गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.  

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमसी रेफर कर दिया. पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.

(रिपोर्ट: मिस्बाह उस्मानी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement