Advertisement

दुकान में घुसी बेकाबू कार, गुस्साई भीड़ ने सीओ के साथ की धक्का-मुक्की, पुलिस ने की लाठीचार्ज

बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे के बाद भीड़ उग्र हो गई. प्रशासन के पहुंचने के बाद उग्र भीड़ प्रशासन से उलझ गई. इस दौरान बेंगाबाद सीओ के साथ धक्का मुक्की भी की गई. इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई.

बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
सत्यजीत कुमार
  • गिरिडीह.,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • तेज रफ्तार कार सड़क किनारे दुकान में घुसी
  • हादसे में 5 लोग घायल, एक बच्चा भी शामिल

बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग पर रविवार को सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई. इस घटना में तीन साल के बच्चे समेत 5 लोग जख्मी हो गए. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं सीओ के साथ धक्का मुक्की भी की. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. 

Advertisement

बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे के बाद भीड़ उग्र हो गई. प्रशासन के पहुंचने के बाद उग्र भीड़ प्रशासन से उलझ गई. इस दौरान बेंगाबाद सीओ के साथ धक्का मुक्की भी की गई. इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई. 
 

बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल
स्थिति अनियंत्रित होता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. सूचना पाकर सदर एसडीएम, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय कुमार राणा, इंस्पेक्टर समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभाला. इस दौरान उग्र ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठियां भांजी और लोगों को खदेड़ा गया. 

पुलिस की कार्रवाई में कई ग्रामीण घायल
घटना के बाद कर्णपुरा मोड़ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सभी दुकाने बंद कर दी गईं. बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई में कई स्थानीय ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं. वहीं पुलिस द्वारा कर्णपुरा बाजार से लगभग दर्जनाधिक बाइक को उठा कर थाने ले गई.  

Advertisement

(इनपुट- गिरिडीह से सूरज सिन्हा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement