Advertisement

दिल्ली में रोड रेज का शिकार हुआ पुलिसकर्मी, युवक ने बेरहमी से की पिटाई, FIR

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाइक सवार एक युवक ने कार सवार पुलिसकर्मी को मामूली कहासुनी के बाद बेरहमी से पीट दिया. घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

युवक ने पुलिसकर्मी को पीटा (फाइल फोटो) युवक ने पुलिसकर्मी को पीटा (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोड रेज का मामला सामने आया है. रोड रेज का शिकार एक पुलिसकर्मी बना है. राह चलते मामूली बहस के बाद युवक ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

मामूली बहस के बाद एक युवक ने पुलिसकर्मी को इतना पीटा कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisement

दिल्ली में रोड रेज का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. पुलिसकर्मी के साथ पिटाई की ताजा घटना एक सितंबर रात करीब एक बजे की है. पुलिस के मुताबिक, एक सितंबर को रात एक बजे के करीब पीसीआर कॉल से विकासपुरी थाने को जानकारी मिली थी कि सड़क पर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया है. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची.

इस दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला विपिन अपनी कार से जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने कार रोकने का इशारा किया. विपिन ने कार रोक दी. कार रुकते ही बाइक सवार युवक ने कहा कि कार ठीक तरह से चलाया करो. इसके बाद विपिन और बाइक सवार में कहासुनी शुरू हो गई.

Advertisement

देखते ही देखते बाइक सवार ने विपिन पर हमला बोल दिया. उसने कार सवार को इतना मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विपिन मादीपुर थाने में तैनात है. वह कार से किसी काम से निकला था. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि झगड़े की असली वजह क्या है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement