Advertisement

बिहार: 'कप्तान साहब ने गहनों का सर्वे करने को कहा है', महिला से ज्वैलरी उतरवाकर फरार हुए लुटेरे

भोजपुर जिले में शातिर लुटेरे महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. सर्वे के नाम पर महिलाओं से गहने उतरवाते हैं और फरार हो जाते हैं. लुटेरों के इस तरीके से पुलिस भी हैरान है.

बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े गहने लूटे बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े गहने लूटे
सुजीत झा
  • भोजपुर,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • एसपी का डर दिखाकर रोकते हैं महिलाओं को
  • हाथ में फाइल और कागज दिखाकर करते हैं लूटपाट

बिहार के भोजपुर जिले में लुटेरे उन महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं जो सबसे ज्यादा गहने पहने रहती हैं. शातिर लुटेरे भोली भाली महिलाओं को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाते हैं और दिनदहाड़े उनके गहने लूटकर फरार हो जाते हैं. 

दरअसल भोजपुर जिले के आरा में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है. यह गैंग महिलाओं से गहने लूटने का बेहद ही अनोखा तरीका अपनाता है. जो पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. ये शातिर बदमाश उन महिलाओं पर नजर रखते हैं, जो सबसे ज्यादा गहने पहनकर घर से निकलती हैं. फिर उन महिलाओं का पीछा किया जाता है और सुनसान जगह पर उन्हें रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है.  

Advertisement

ऐसे देते हैं लूट की वारदात को अंजाम 

शातिर लुटेरे हाथ में कागज और फाइल लेकर महिला के पास पहुंचते हैं और उनसे बोलते हैं कि जिले के पुलिस कप्तान की तरफ से आदेश आया है कि जिन महिलाओं ने गहने पहने हुए हैं, उनका सर्वे करना है. जो गहने आपने पहने हैं उन्हें उतार दीजिए सर्वे के बाद उनकी संख्या लिखकर तुरंत लौटा देंगे. भोली-भाली महिलाएं शातिरों के झांसे में आ जाती हैं और गहने उतार कर उन्हें दे देती हैं, जिसे लेकर वो फरार हो जाते हैं.

पुलिस की नजर में यह मामला उस समय आया जब खेताड़ी मुहल्ले में रहने वाली आसिफ अनवर की पत्नी फिजां रहमान को शातिर बदमाशों ने ऐसे ही अपना शिकार बनाया. फिजां ने बताया कि वो अपने बच्चों को लेकर सुबह स्कूल जा रही थी. इस दौरान डीटी रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और जिला पुलिस कप्तान का हवाला देते हुए उसके कंगन और दूसरे गहने सर्वे का बहाना बनाकर उतरवाए और वो तुरंत ही सारे गहने लेकर फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी 

पीड़िता ने बताया कि एसपी का नाम सुनते ही उसने गहने उतार दिए जिसे लेकर वो भाग गए. जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला तुरंत स्थानीय नगर थाना पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. बदमाशों के ठगी के इस नए तरीके को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. महिला की रिपोर्ट के बाद नगर थाना पुलिस ने एसपी को सूचना देने के बाद शातिरों की तलाश शुरू कर दी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement