Advertisement

Punjab: लुटेरों ने गन पॉइंट पर डॉक्टर से छीनी कार, विरोध किया तो कर दी फायरिंग और फिर...

Punjab News: लूटेरों ने गन पॉइंट पर एक डॉक्टर से कार छीन ली है. घटना मलोट-सीतो रोड पर रेलवे फाटक के निकट रविवार देर शाम को घटित हुई.

पीड़ित डॉक्टर प्रगट सिंह पीड़ित डॉक्टर प्रगट सिंह
aajtak.in
  • अबोहर,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • गन पॉइंट पर डॉक्टर से छीन ली कार
  • विरोध किया तो डॉक्टर पर चला दी गोली

Punjab News: पंजाब के अबोहर में लूटेरों ने गन पॉइंट पर एक डॉक्टर से कार छीन ली है. यह घटना मलोट-सीतो रोड पर रेलवे फाटक के निकट रविवार देर शाम को घटित हुई. जब डॉक्टर ने कार छीने जाने का विरोध किया तो लुटेरों ने उन पर फायरिंग कर दी. लेकिन गनीमत यह रही कि गोली उनके कान को छूकर निकल गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement

घायल डॉक्टर का नाम प्रगट सिंह है. वह फक्करसर के रहने वाले हैं और पेशे से वेटरनरी डॉक्टर हैं. प्रगट सिंह ने बताया कि वह वेटरनरी डॉक्टर हैं. वह अपनी कार से गांव पक्की टिब्बी से घोड़ी देकर वरियाम खेड़ा जा रहा थे. इसी बीच, अबोहर की मलोट-सीतो रोड पर रेलवे फाटक पर जैसे ही उन्होंने अपनी कार धीमी की तो कार सवार 4 लूटेरों ने उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी. इसके बाद, लुटेरों ने फायरिंग कर उनसे गाड़ी छीनने का प्रयास किया.

जब डॉक्टर प्रगट सिंह ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उन पर पिस्टल तान दी जब फिर भी उसने विरोध जारी रखा तो उन्होंने गोली चला दी जो उनके कान को छूती हुई निकल गई. डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद लुटेरे उसकी सफेद रंग की कार छीन कर फरार हो गए. उनके अनुसार चार लुटेरों में एक पगड़ीधारी था.

Advertisement

डॉक्टर प्रगट सिंह का कहना है कि गनीमत रही कि गोली उसके कान को छूकर निकल गई वरना उसकी जान भी जा सकती थी. उन्होंने कहा कि सरेआम इस तरह की लूट कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.

डॉक्टर प्रगट सिंह ने बताया कि उसका मोबाइल पर्स, चेक बुक, अन्य प्रमाण पत्र, दवाइयां सब कुछ कार में ही था. मामले की सूचना मिलते ही डॉक्टर प्रगट सिंह के बयान दर्ज कर पुलिस ने लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

(Surinder Goyal's Report)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement