Advertisement

राजस्थान: सगी बहनों के ब्लैकमेल में फंस गया था शख्स, लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस तक पहुंचा

बाड़मेर जिले के सदर पुलिस ने लूट की झूठी कहानी रचने वाले एक शख्स के साथ दो लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. शख्स ने पुलिस ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ नकाबपोश लोगों ने उससे 10 लाख रुपये लूट लिए हैं. दरअसल दो लड़कियां शख्स को ब्लैकमेल कर रही थी.

10 लाख रुपये की लूट की वारदात निकली झूठी 10 लाख रुपये की लूट की वारदात निकली झूठी
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • 10 लाख रुपये के लूट की झूठी कहानी
  • ब्लैकमेल कर रहीं थी दो सगी बहने
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर पुलिस ने लूट की झूठी कहानी रचने वाले एक शख्स के साथ दो लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. शख्स ने पुलिस ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ नकाबपोश लोगों ने उससे 10 लाख रुपये लूट लिए हैं. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा. 

Advertisement

लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई 

पुलिस ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की और इस दौरान वो अपना बयान बार बार बदलता रहा. इसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो एक हैरान कर देने वाला बात सामने आई. जिसने जांच के पूरे रुख को ही बदलकर रख दिया. शख्स ने बताया कि वो दो सगी बहनों के चक्कर में फंस गया था और वो दोनों इसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थीं वो अब तक काफी रुपये दोनों को दे चुका था और वो उनसे पीछा छुटाना चाहता था. 

लड़कियां कर रहीं थी ब्लैकमेल 

थाना अधिकारी रामनिवास ने बताया कि तगाराम कई सालों से दो सगी बहनों के साथ अवैध संबंध में फंसा हुआ था. दोनों बहने उससे ब्लैकमेल कर हजारों रुपये ठग चुकी थीं. तीन दिन पहले बड़ी बहन ने तगाराम से कहा कि उसकी बहन का अपहरण हो गया है और उसे छुड़वाने के लिए 10 लाख रुपये की आवश्यकता है. अगर पैसे नहीं दिए तो वो उसे रेप के मामले में फंसा देगी. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट 

लड़कियों के ब्लैकमेल से परेशान तगाराम के चचेरे भाई बाबूलाल ने शहर से दस लाख रुपये लाने के लिए कहा. पैसों का इंतजाम होने के बाद उसने दोनों बहनों को तय जगह पर पैसे दे दिए. इसके बाद उसने गांव में पहुंचकर लूट की झूठी साजिश रच डाली. उसने बताया कि चार नकाबपोश लोगों ने उसे दस लाख रुपये  लूट लिए हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. जांच के बाद पुलिस साजिश का पर्दफाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement