Advertisement

शिवपुरी में 45 लाख रुपये लूट का मामला, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़े बदमाश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को एक कियोस्क संचालक के परिवार को बंधक बनाकर 45 लाख रुपये की लूटपाट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 7 में से 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इस लूटकांड का मुख्य आरोपी बदरवास का ही निवासी है. पुलिस ने आरोपियों से 8 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • पुलिस ने किया मात्र 24 घंटे में लूट का पर्दाफाश
  • कियोस्क संचालक के परिवार से की थी लूटपाट
  • सभी को बंधक बनाकर लुटे गए थे 45 लाख रुपए

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में हुई 45 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने सात में से 4 आरोपियों को पकड़ लिया है. दरअसल, गुरुवार की रात यहां बदरवास में कियोस्क संचालक के परिवार वालों को बंधक बनाकर 45 लाख रुपये की लूट की गई थी. शनिवार को पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए की रकम भी बरामद हुई है.

Advertisement

इस लूटकांड का मुख्य आरोपी बदरवास का ही निवासी है. सारी लूट की प्लानिंग उसी ने की थी. वो कई दिनों से कियोस्क संचालक के घर के बाहर नजर रखे हुए था. पुलिस ने लूट के मात्र 24 घंटों के अंदर ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, बदमाशों ने गुरुवार रात लूट के बाद कारोबारी की पत्नी के कपड़े उतारे और वीडियो बना लिया था. परिवार को धमकाया कि पुलिस के पास गया तो वीडियो वायरल कर देंग. यदि FIR कराई तो उनके बेटों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. बदमाश सीसीटीवी की DVR भी निकालकर ले गए. परिवार ने शुक्रवार को यह बात पुलिस को बताई.

एटीएम में पैसे फंसने के बहाने बुलाया

बदरवास के कियोस्क संचालक विजय सिंघल का घर हाईवे के पास है. घर के नीचे की दुकान में प्राइवेट कंपनी का एटीएम है. इसका संचालन विजय ही करते हैं. इसके अलावा वह कियोस्क संचालक भी हैं. जिस दुकान में एटीएम लगा है, उसमें से घर में अंदर जाने का रास्ता भी है. रात करीब 10 बजे विजय के पास फोन आया. शख्स ने कहा कि उसके पैसे एटीएम में फंस गए हैं. फिर उसने मदद के लिए विजय को नीचे बुलाया.

Advertisement

घर के सदस्यों के मुंह पर चिपकाई टेप और बांधे हाथ
विजय ने जैसे ही दरवाजा खोला तो तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद कनपटी पर कट्‌टा अड़ाकर ऊपर घर में गए. घर में मौजूद विजय की पत्नी और दो बच्चों के मुंह पर टेप चिपका दिया. इसके बाद सभी के हाथ बांध दिए. फिर मारपीट करके अलमारी की चाबी ली और नकदी लेकर फरार हो गए. बदमाश परिवार के चारों सदस्यों को इसी हालत में छोड़ गए.

विजय के एक बेटे हाथों की रस्सी ढीली हो गई. फिर जैसे तैसे उसने  जिसके बाद उसने किसी तरह पिता विजय के हाथ का टेप निकाला और सभी ने एक-दूसरे को मुक्त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement