Advertisement

गोवा में बर्थडे पार्टी का जश्न मनाने के लिए कर रहा था लूट, दिल्ली पुलिस ने भेजा जेल

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए लूट के दो आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गोवा में बर्थडे का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को अरेस्ट कर लिया है. उनके पास से तीन मोबाइल, बाइक और चाकू बरामद किया गया है. दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

दिल्ली पुलिस ने डकैती, स्नैचिंग और बाइक चोरी के ऐसे दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जो गोवा में बर्थडे पार्टी मनाने की तैयारी कर रहे थे. एएटीएस और पीएस मोहन गार्डन और द्वारका जिले की संयुक्त टीम ने दोनों को पकड़ा है. इन दोनों आरोपियों पर द्वारका और आस-पास के जिलों में डकैती, स्नैचिंग और बाइक चोरी के कुल पांच मामलों में कार्रवाई की गई है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी बॉबी अपने जन्मदिन का जश्न गोवा में मनाना चाहता था. पुलिस को 2 नवंबर को पीएस मोहन गार्डन में लूट की घटना की सूचना मिली. इस मामले में पुलिस से शिकायत करने वाले ने कहा कि शुक्रवार सुबह वह रामा पार्क रोड पर मोहन गार्डन में वाशिंग मशीन की मरम्मत करने जा रहा था. इसी दौरान दो अज्ञात लड़के बाइक पर आए और उसका मोबाइल लूट ले गए.

चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी

इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गंदा नाला रोड पर शासकीय मंडल के पास चेकिंग शुरू की. 

चेकिंग के दौरान बाइक पर दो व्यक्ति द्वारका मोड़ की ओर जाते दिखे. पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की. मगर, पुलिस टीम ने पीछा कर उनको पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ की गई, तो बाइक सवारों ने बताया कि उन्होंने बाइक पश्चिम विहार क्षेत्र से चोरी की थी.

Advertisement

रोहिणी और विकास नगर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

बाइक सवारों की पहचान अमन विहार रोहिणी दिल्ली के रहने वाले 20 साल के रोहित उर्फ ​​कालू और सैनिक एन्क्लेव विकास नगर दिल्ली के रहने वाले 19 साल के बॉबी रूप में हुई है. तलाशी के दौरान दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक चाकू मिला है.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मोबाइल लूटा था. दोनों की निशानदेही पर उत्तम नगर क्षेत्र से एक और चोरी की स्कूटी बरामद की गई. यह स्कूटी पीएस मोहन गार्डन क्षेत्र से चोरी हुई थी. गिरफ्तार आरोपी रोहित और बॉबी दोनों स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 10 मामलों में शामिल रहे हैं. दोनों हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement