Advertisement

ओडिशा: दिनदहाड़े महिला से लूटी सोने की चेन, वारदात सीसीटीवी में कैद

ओडिशा के ढेंकानाल जिले में दो लुटेरों ने महिला के घर में घुसकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. घटना महिसीपाटा इलाके में हुई यह पूरी वारदात पीड़िता के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने महिला से छीनी सोने की चेन बदमाशों ने महिला से छीनी सोने की चेन
अजय कुमार नाथ
  • ढेंकानाल,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

ओडिशा के ढेंकानाल जिले में बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला से उसके घर के सामने सोने की चेन लूट ली गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह वारदात महिसीपाटा इलाके में हुई, जो ढेंकानाल टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. 

पीड़ित महिला विद्युतलता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो अपने घर के गेट के पास खड़ी थीं. इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे. पहले उन्होंने आसपास किराये के घरों के बारे में पूछा. जब पीड़िता ने कहा कि उसे इनकी कोई जानकारी नहीं है. तो आरोपियों ने उनका मोबाइल नंबर मांगा ताकि बाद में संपर्क किया जा सके.

Advertisement

घर के सामने महिला से छीनी सोने की चेन 

महिला को लुटेरों की मंशा पर शक हुआ और उन्होंने अपना नंबर देने से इनकार कर दिया. जैसे ही महिला ने गेट बंद करने की कोशिश की, एक लुटेरे ने गेट को खोलने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया, तो उन्होंने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनकी सोने की चेन छीनकर मोटरसाइकिल से भाग गए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

यह पूरी वारदात महिला के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना के बाद ढेंकानाल टाउन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement