Advertisement

रोहिणी शूटआउट: CJI रमणा की बढ़ी टेंशन,दिल्ली HC के चीफ जस्टिस से की बात

उन्होंने इस घटना के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल से बात की है. सलाह दी है कि पुलिस और बार के साथ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कैसे और मजबूत की जा सकती है, इस पर मंथन जरूरी है.

CJI एनवी रमणा CJI एनवी रमणा
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:23 AM IST
  • रोहिणी शूटआउट से सीजेआई रमणा चिंतित
  • दिल्ली HC के चीफ जस्टिस से की बात

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट ने सभी को हैरान कर दिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों में दहशत है और कोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. इस घटना में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और दो हमलावर की मौत हो चुकी है. लेकिन इस घटना के सामने आते ही चीफ जस्टिस एनवी रमणा चिंतित हो गए हैं.

Advertisement

रोहिणी शूटआउट से सीजेआई रमणा चिंतित

उन्होंने इस घटना के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल से बात की है. सलाह दी है कि पुलिस और बार के साथ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कैसे और मजबूत की जा सकती है, इस पर मंथन जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कोर्ट परिसरों और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर स्वत: संज्ञान लिया था. अब रोहिणी कोर्ट में अदालत कक्ष के ठीक बाहर शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के बाद अदालत परिसरों में हरेक आने जाने वालों की गहन जांच और सख्त हो सकती है. 

कोर्ट में बढ़ सकती है सख्ती

वैसे भी अदालत परिसर में हत्यारे वकीलों की वेशभूषा में आए थे, लिहाजा अब हर अदालत परिसर में दाखिले से पहले वकीलों समेत हरेक आम और खास की जामा तलाशी होगी. अब तक सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में ही वकील भी फ्रिस्किंग के बाद ही दाखिल होते थे. बाकी कोर्ट में वकीलों और उनके बार एसोसिएशन को ये गुमान रहता था कि हमारे ही कोर्ट में हमारी ही तलाशी! ये कैसे चलेगा? लेकिन शुक्रवार की घटना के बाद लगता है कि ये सब भी बदलेगा.

Advertisement

जानकारी के लिए  बता दें कि जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति कमाई थी. स्पेशल सेल के मुताबिक जितेंद्र गोगी के नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग हैं. जितेंद्र गोगी को साल 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब उसी को मार गिराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement