Advertisement

फोटो पर Kiss का निशान मिलने पर हुई हत्या, 36 दिन बाद ऐसे पकड़ में आया आरोपी

Kanpur News: कानपुर में 36 दिन पहले हुए रोनिल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बेंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की टीम बुलाकर रोनिल का व्हाट्सएप चैट रिकवर किए. इसके बाद कत्ल की कड़ियां जुड़ती चलीं गई. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोनिल की हत्या उसकी दोस्त के चक्कर में हुई जिसे वह अपनी बहन मानता था.

(प्रतीकात्मक फोटो- GettyImages) (प्रतीकात्मक फोटो- GettyImages)
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

कानपुर में बहुचर्चित रोनिल हत्याकांड का 36 दिन बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह हत्या प्रेम संबंध के शक में की गई थी. दरअसल मृतक रोनिल के कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से दोस्ती थी और वह उसे बहन मानता था. वहीं छात्रा के प्रेमी विकास यादव को यह रिश्ता पसंद नहीं था. विकास को इस बात का डर सता रहा था कि रोनिल उसकी प्रेमिका से संबंध बढ़ा रहा है.    

Advertisement

मृतक रोनिल श्याम नगर के विरेंद्र स्वरूप स्कूल में इंटर का छात्र था. 31 अक्टूबर की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद वो घर के लिए निकला पर घर नहीं पहुंचा. एक नवंबर को उसकी लाश श्यामनगर में झाड़ियों में पड़ी मिली. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. 

इस बीच रोमिल के हत्यारे को पकड़ने को लेकर शहर में कैंडल मार्च और धरने प्रदर्शन होने लगे. परिजनों की मांग पर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले के खुलासे के लिए सीबीआई से जांच कराने के लिए यूपी सरकार को पत्र लिखा. इस दौरान पुलिस जांच करती रही. पुलिस ने 37 दिनों के अंदर 36 से ज्यादा छात्र-छात्राओं से पूछताछ की. जिसमें छात्रा का प्रेमी विकास यादव भी शामिल था. 

हत्या का मुख्या आरोपी विकास यादव गिरफ्तार

 

Advertisement

पुलिस ने बेंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की टीम बुलाकर रोनिल के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट को रिकवर करवाए. तो कत्ल की कड़ियां जुड़ती चलीं गई. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोनिल की हत्या उसकी दोस्त के चक्कर में जिसे वो अपनी बहन मानता था. छात्रा ने अपने प्रेमी को समझाने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस पर रोनिल को राखी बांधते हुए फोटो भी लगाई थी. फिर भी विकास को शक बना रहा और उसने रोनिल को समझने के लिए अकेले श्याम नगर की झाड़ियों के पास बुलाया.

दोनों के बीतचीत के दौरान रोनिल की जेब से उसकी प्रेमिका के साथ एक फोटो निकली. जिसमें रोनिल के चेहरे पर लिपिस्टिक से किस का निशान बना था. इसके बाद विकास का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचे गया और उसने धक्का देकर रोनिल को नीचे गिरा दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 

पुलिस ने विकास यादव को तीन बार थाने बुलाकर पूछताछ की. लेकिन आईटीआई से पढ़ाई करने वाला विकास इतना शातिर था कि उसने पुलिस को शक ही नहीं होने दिया कि मर्डर का मुख्या आरोपी वही है. रोनिल के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है वो पुलिस से आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग रहे हैं.

रोमिल के पिता संजय संजय सरकार ने बताया कि उनके बेटे का उस लड़की से कोई संबंध नहीं था वो तो उसे बहन मानता था.  ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हमने साइबर एक्सपर्ट की टीम से रोनिल के व्हाट्सएप का चैट्स को रिकवर कराया तो घटना का खुसाला हुआ. आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement