Advertisement

ओडिशा: AI फेस डिटेक्शन से पकड़ा गया आरोपी, नाबालिग की हत्या कर किए थे शव के टुकड़े

ओडिशा के राउरकेला में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को टुकड़ों में फेंकने का मामला सामने आया है. आरोपी पहले से ही बलात्कार के मामले में जमानत पर बाहर था. उसने दोषी ठहराए जाने के डर से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी सबूत जुटाकर कड़ी सजा दिलाने की बात कह रही है.

हत्या के बाद शव को टुकड़ों में फेंका हत्या के बाद शव को टुकड़ों में फेंका
अजय कुमार नाथ
  • राउरकेला,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

ओडिशा के राउरकेला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बलात्कार के आरोपी कुनु किसन ने एक नाबालिग लड़की की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. आरोपी जमानत पर बाहर था और खुद को दोषी ठहराए जाने से बचने के लिए उसने इस हत्या की साजिश रची.

झारसुगुड़ा जिले से लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. मामले की जांच में पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पहले हत्या कबूल की, लेकिन जब पुलिस ने अपराध स्थल के बारे में पूछा, तो उसने गुमराह करने की कोशिश की. पहले उसने कहा कि शव ब्राह्मणी नदी में फेंका गया है, लेकिन बाद में बताया कि शव के कुछ हिस्से तारकेरा गडिया टोला में फेंके गए.

Advertisement

शव के हिस्से अलग-अलग जगह से बरामद हुए

ओडीआरएएफ टीम ने शव के टुकड़ों को ब्राह्मणी नदी के किनारे और तारकेरा इलाके से बरामद किए. मृतका के हाथ और पैर तारकेरा गडिया टोला से मिले, जबकि बाकी हिस्से ब्राह्मणी नदी के पास पॉलीथीन बैग में पाए गए.

पुलिस ने नई तकनीक से आरोपी को पकड़ा

इस घटना पर आईजी वेस्टर्न रेंज हिमांशु लाल ने कहा कि यह मामला काफी संवेदनशील है. आरोपी ने नाबालिग को दोषमुक्त होने के लिए मार डाला. हमने सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए तेज सुनवाई की मांग करेंगे. 

इसके अलावा एसपी स्मित पी ने बताया कि मामले को नई तकनीकों जैसे एआई फेस डिटेक्शन और वाहन ट्रैकिंग की मदद से जल्दी सुलझाया गया है. आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement