Advertisement

दिल्ली: बदमाशों ने कार सवार बिजनेसमैन से 5 लाख रुपये लूटे

दिल्ली में सराय काले खां के पास गाजियाबाद से कार्यक्रम में शामिल होकर आ रहे एक बिजनसमैन के साथ लूटपाट हुई है. बदमाशों ने बिजनसमैन के पास से 5 लाख रुपये लूट लिए. सराय काले खां के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है.

बिजनसमैन अमन अरोड़ा के साथ लूटपाट करते बदमाश बिजनसमैन अमन अरोड़ा के साथ लूटपाट करते बदमाश
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • सराय काले खां के पास बिजनसमैन से 5 लाख की लूट
  • गाजियाबाद में परिवार के साथ रोहिणी लौट रहा था बिजनसमैन
  • कॉल करने के डेढ़ घंटे बाद आई पुलिस

दिल्ली में बीती रात सन लाइट कॉलोनी इलाके में एक बिजनेसमैन और उसके परिवार के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है. बिजनेसमैन अमन अरोड़ा गाजियाबाद से एक कार्यक्रम से वापस अपने घर रोहिणी लौट रहे थे. उनके साथ कार में महिलाएं समेत 4 लोग थे तभी सन लाइट कॉलोनी इलाके में टॉयलेट जाने के लिए कार को रोका. जैसे ही अमन कार से उतरकर जाने लगा पिस्टल के साथ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोल्ड का सामान कैश समेत करीब 5 लाख रुपए लूट लिए. स्विफ्ट कार में मौजूद बदमाशों ने सराय काले खां इलाके में वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

कार में मौजूद अमन के दोस्त और उसके परिवार वाले काफी घबरा गये. इस दौरान उन्होंने मोबाइल से वीडियो बनाई. वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बदमाश लूटपाट कर रहे हैं. अमन अरोड़ा ने बताया कि बदमाश हमारे साथ लूटपाट करने के बाद हमारे पीछे वाली कार जिसमें मेरे दोस्त और उसकी वाइफ सवार थे, उनको लूटने के लिए बढ़े. लेकिन वो कार बैक करके पीछे भागे.

देखें: लाइव टीवी

कॉल करने के डेढ़ घंटे बाद आई पुलिस
अमन ने आगे कहा कि हमने पुलिस को कॉल किया लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद आई. जिस जगह लूटपाट हुई, वहां गाड़ियां 24 घंटे चलती हैं. दिवाली का मौका है दिल्ली हाई अलर्ट पर है और ऐसे में बिजी सड़क पर लूटपाट की वारदात से दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश में बैंक मित्र की हत्या कर लूटपाट
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के हरदोई जिले में बैंक मित्र की हत्या कर बदमाश दो लाख की नकदी और लैपटॉप लेकर फरार हो गये. मृतक का शव गांव के पास जंगल में पड़ा हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement