Advertisement

मोहब्बत, फिर कत्ल की साजिशें और टुकड़ों-टुकड़ों में लाशें... जुर्म के इस नए ट्रेंड से दहले लोग

श्रद्धा हत्या कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं और ऐसी ही सन्न करने वाली वारदातों से देश दहल उठा है. जयपुर और झारखंड के साहिबगंज में भी ऐसा ही अपराध हुआ. साहिबगंज में दिलदार अंसारी ने आदिवासी लड़की रुबिका पहाड़िन की हत्या कर 50 टुकड़े किए और शव को जंगलों में फेंक दिया. अभी तक 12 टुकड़े बरामद कर लिए गए.

श्रद्धा जैसे ही रुबिका की हत्या करके आरोपी ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए (फाइल फोटो) श्रद्धा जैसे ही रुबिका की हत्या करके आरोपी ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड जैसी डबल वारदात से देश सन्न है. जयपुर और झारखंड के साहिबगंज में अपनों की हत्या की गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े-टुकड़े किए गए. दिल्ली में श्रद्धा के 32 टुकड़े किए गए थे, जयपुर में चाची के 10 टुकड़े गए, जबकि झारखंड की रुबिका के 50 टुकड़े किए गए, जिसमें 12 टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं.   

Advertisement

श्रद्धा हत्या कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं और ऐसी ही सन्न करने वाली वारदातों से देश दहल उठी. जयपुर और झारखंड के साहिबगंज में भी ऐसा ही अपराध हुआ. साहिबगंज में दिलदार अंसारी ने आदिवासी लड़की रुबिका पहाड़िन की हत्या कर 50 टुकड़े किए और शव को जंगलों में फेंक दिया. अभी तक 12 टुकड़े बरामद कर लिए गए. 

दिलदार से 2 साल के प्यार के बाद रुबिका से दूसरी शादी की थी, लेकिन फिर जाने ऐसा क्या हुआ कि अपने प्यार को ही 12 टुकड़ों में बिखेर दिया. घर वालों ने जब कुछ दिनों ने रुबिका को नहीं देखा तो पुलिस के पास शिकायत की. जिसके बाद दिलदार का जालिम चेहरा सामने आया. कुछ ऐसी ही वारदात जयपुर में भी हुई.

भतीजे ने चाची को मार डाला

जयपुर में एक भतीजे ने अपनी ही चाची की हत्या कर टुकड़े -टुकड़े कर दिए. घटना 11 दिसंबर की है. शहर से बाहर जाने को लेकर अनुज की चाची से झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में अनुज ने अपनी 64 साल की चाची के सिर पर हथौड़ा मार दिया. चाची की मौके पर ही मौत हो गई. फिर अनुज चाची का शव बाथरूम खींच कर लाया और काटने लगा.

Advertisement

जब शव नहीं कटा तो बाजार से मार्बल कटर लाया और चाची के शव को 10 टुकड़े कर सूटकेस और बाल्टी में भर दिया और जंगलों में फेंक आया. चाची की हत्या कर अनुज ने खुद पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत की, लेकिन किचन में खून के धब्बे साफ करते वक्त उसकी पोल खुल गई. चाची की बेटी ने उसे खून साफ करते देख लिया था.

मकान मालिक ने पीएचडी स्कॉलर की हत्या की

इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी टुकड़े-टुकड़े करने की वारदात हुई. यहां मोदी नगर के राधा कुंज इलाके में किराए पर रहने वाले पीएचडी स्कॉलर की गला दबाकर हत्या करने के बाद और इसे शव को टुकड़ों में करके फेंक दिया गया. पीएचडी स्कॉलर अंकित खोकर ने हाल में ही अपनी पुश्तैनी जमीन बेच कर एक से डेढ़ करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे.

अंकित को उसके मकान मालिक उमेश ने भरोसे में लेकर बिजनेस करने के लिए 40 लाख रुपये उधार ले लिए. अंकित उमेश के घर में 8 साल से रह रहा था और उमेश की पत्नी को अपनी बहन मानता था, जिसके चलते उसने विश्वास में आकर लाखों रुपए उमेश को उधार में दे दिए. जिसके बाद उमेश के मन में लालच आया और उसने अंकित से उसके अकाउंट में बाकी पैसों को हथियाने के लिए उमेश की हत्या खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया.

Advertisement

उमेश ने 6 अक्टूबर को बाजार से आरी और बड़ी पन्नी लाकर पहले अंकित को गला दबाकर मार दिया उसके बाद आरी से उसके तीन टुकड़े कर उसके शव को मुजफ्फरनगर की खतौली नहर ईस्टर्न पेरीफेरल-वे और मसूरी नहर में फेंक दिए. इसके बाद उसके अकाउंट से 4000000 रुपए ऑनलाइन अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया.

पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या की

इससे पहले दिल्ली में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. महिला ने बेटे की मदद से पति की डेड बॉडी के टुकड़े करके फ्रीज में रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को एक-एक करके फेंकने जाते थे. 

कत्ल की इस ख़ौफ़नाक वारदात को पूनम और उसके बेटे दीपक ने अंजाम दिया था. महिला ने अपने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद अपने घर में अंजन दास के शव के टुकड़े करके फ्रीज में छिपाकर रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर फेंकते थे.

Advertisement

शादीशुदा प्रेमिका ने युवक को मार डाला

इससे पहले बिहार के नालंदा में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. फिर उसके शव के 6 टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. पूछताछ में शादीशुदा प्रेमिका ज्योति ने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि विकास चौधरी उससे मिलने ससुराल नूरसराय के बाराखुर्द गांव पहुंचा था.

इस बात की भनक ज्योति के पति को लग गई. फिर क्या था मामला जानते ही वो भड़क गया और पत्नी के साथ मिलकर उसने विकास की बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर शव के 6 टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया. विकास का एक बेटा है. वहीं, ज्योति के भी दो बेटे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement