Advertisement

UP: मामा के घर आए युवक को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने घेरा, तालाब में कूद कर बचाई जान

बहराइच में बुधवार रात बीमार रिश्तेदार को देखने आए युवक बच्चा चोर की अफवाह का शिकार हो गया. लाठी डंडे से घेराबंदी कर रहे लोगों के डर से वह तालाब में कूद गया. पुलिस ने उसे किसी तरह तालाब से बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. एएसपी सिटी के निर्देश पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.

लोगों ने समझा बच्चा चोर डरकर युवक तलाब में कूदा लोगों ने समझा बच्चा चोर डरकर युवक तलाब में कूदा
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है. इस अफवाह के चलते बहराइच में स्थानीय लोगों ने एक युवक को लाठी डंडे के साथ घेर लिया और उसे अपनी जान बचाने के लिए विद्या मंदिर के पीछे स्थित तालाब में कूदना पड़ा.  मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. एएसपी सिटी के निर्देश पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है. 

Advertisement

इस घटना के एक चश्मदीद उपदेश कुमार ने बताया कि इस युवक का एक साथी भी तालाब में कूदा था. भागते समय वह असलहा लहरा रहा था. साथ ही हत्या करने की बात कह रहा था. इसके बाद पुलिस ने तालाब की घेराबंदी की और युवक को तलाशने में जुट गई. लेकिन पुलिस को कोई और नहीं मिला.

इस मामले में एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की पकड़ा गया व्यक्ति नशे की हालत में था. जो यहां अपने मामा के घर आया था. जिसे स्थानीय लोगों ने चोर समझकर घेर लिया. इसके बाद वह जान बचाने के लिए तालाब में कूद गया. 

स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है और पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. इन दिनों यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है. युवक की पहचान गोंडा जिले के अमरनाथ पुत्र रामसमुज निवासी इमलिया गुरदायल गांव के तौर पर हुई है.  

Advertisement

देशभर में बीते एक हफ्ते में बच्चा चोरी की अफवाह से 20 से ज्यादा हिंसक घटनाएं हुई हैं. यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, एमपी समेत कई राज्यों में बच्चा चोरी की अफवाह ने तूल पकड़ा और भीड़ ने कई बेगुनाहों की पिटाई कर दी.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement