Advertisement

रूस में 16 साल के लड़के ने चाकू से किया हमला, पुलिस ने मारी गोली

रूस के मुस्लिम बाहुल्य टटारस्‍तान में शुक्रवार को 16 साल के एक लड़के ने पुलिसवाले को चाकू मार दी. उसने थाने में आग लगाने की कोशिश भी की. हालांकि, पुलिस ने उसे बाद में मार गिराया.

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया (फोटो- PTI) पुलिस ने हमलावर को मार गिराया (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • 16 साल के एक लड़के ने पुलिसवाले को मारा चाकू
  • युवक ने थाने में आग लगाने की कोशिश भी की
  • पुलिस की गोली लगने से मारा गया युवक

रूस के मुस्लिम बाहुल्य टटारस्‍तान में शुक्रवार को 16 साल के एक लड़के ने पुलिसवाले को चाकू मार दी. उसने थाने में आग लगाने की कोशिश भी की. हालांकि, पुलिस ने उसे बाद में मार गिराया. रूस की जांच एजेंसी ने कहा कि वे इसे आतंकवाद की घटना मानकर जांच कर रहे हैं और इस बाबत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

वहीं इस हमले में घायल पुलिस अधिकारी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर साइबेरिया के अल्‍टाई इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

जांचकर्ताओं के आधिकारिक बयान के अनुसार हमलावर ने क्षेत्रीय राजधानी कजान से 75 मील पूर्व, और आस-पास की पार्किंग स्थल में स्थानीय पुलिस स्टेशन की दिशा में कम से कम दो मोलोटोव कॉकटेल फेंके. अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने से पहले उसने भागने का प्रयास किया. 

पुलिस के मुताबिक, युवक जोर से 'अल्लाहू अकबर' चिल्लाया था. वो एक कैफे में काम करता है. इस कैफे का मालिक भी हथियारों के अवैध निर्माण और तोड़फोड़ के आरोप में 14 साल जेल की सजा काट चुका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement