Advertisement

Jaipur: ग्राहक बनकर चोरों ने व्यापारी को बातों में उलझाया, नींबू से भरे 2 डिब्बे किए गायब

Rajasthan News: जयपुर मुहाना मंडी यूनियन के अध्यक्ष राहुल तंवर ने कहा कि नींबू व्यापारी दीपक शर्मा के गोदाम से नींबू चोरी की दो बार घटना हुई है.

CCTV कैमरे में कैद नींबू की चोरी CCTV कैमरे में कैद नींबू की चोरी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • जयपुर में व्यापारी के गोदाम से चोरी हुए नींबू
  • CCTV फुटेज में नींबू ले जाता हुआ दिखा चोर

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर की मुहाना मंडी में एक व्यापारी के गोदाम से दो बार नींबू चोरी हो गए. यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. 

जयपुर मुहाना मंडी यूनियन के अध्यक्ष राहुल तंवर ने कहा कि नींबू व्यापारी दीपक शर्मा के गोदाम से नींबू चोरी की दो बार घटना हुई है. पहली बार चोरी 12 अप्रैल को दोपहर 1 बज कर 15 मिनट पर हुई थी. दूसरी बार चोरी 20 अप्रैल को शाम 4 बजकर 30 बजे हुई थी. 

Advertisement

नींबू के गोदाम से कट्टे गायब होने पर नींबू चोरी की जानकारी व्यापारी को लगी तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. उसमें चोरी करने वाला व्यक्ति नींबू से भरे डिब्बे को ले जाता हुआ दिखता है. 

व्यापारी दीपक शर्मा ने कहा कि 12 अप्रैल को तो वह अपनी दुकान पर ही था और ग्राहकों की भीड़ थी. तभी चोर ग्राहक बनकर नींबू खरीदने के लिए मोलभाव करने लगा. उसके बाद गोदाम से नींबू से भरे डिब्बे को उठा कर तोलने के लिए कांटे पर रखा. हिसाब बनाने के दौरान डिब्बे को टेंपो में रख कर भाग गया. 

साथ ही दीपक ने बताया कि दूसरी बार 20 अप्रैल को भी इसी तरह से एक चोर नींबू खरीदने के लिए ग्राहक बनकर दुकान पर आया. इस बार भी चोर नींबू खरीदने का मोल भाव करते हुए बातों में उलझाया और नजरें बचाकर नींबू से भरे डिब्बे को चोरी कर ले गया.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही नींबू चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं. शाहजहांपुर में दुकान से 50 किलोग्राम नींबू चोरी होने की घटना हुई थी.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement