Advertisement

दुर्गा अष्टमी पर सरयू स्नान के बाद साधू ने पहने पीले वस्त्र, फिर काट दी हथेली

अयोध्या में एक साधु ने सरयू नदी के घाट पर अपने हाथ का पंजा काट लिया. पुलिस ने साधु को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. साधु की जेब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा एक खत मिला है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

सरयू घाट पर साधु ने काटा हाथ (फोटो-आजतक) सरयू घाट पर साधु ने काटा हाथ (फोटो-आजतक)
बनबीर सिंह
  • अयोध्या ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

अयोध्या में सरयू घाट पर सोमवार को एक साधू ने अपना दाहिना हाथ काटकर अलग कर दिया. घटना से पहले साधु ने नदी में स्नान करने के बाद पीले वस्त्र पहने थे. इसके बाद पूजा-अर्चना की. दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसा करने के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल साधु और उसके कटे हुए हाथ को उठाकर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि साधु की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. 

Advertisement

साधु बिहार प्रांत के अररिया के बरगवां थाना सीमा में आने वाले सेमरवानी गांव का रहने वाला है. उसकी पहचान विमल कुमार मंडल पुत्र स्वर्गीय रामदत्त मंडल के रूप में हुई है.

पीएम के नाम लिखा खत मिला

कोतवाली अयोध्या प्रभारी विमल कुमार शर्मा ने बताया, "साधु की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है. आशंका जताई जा रही है कि यह काम उसने तंत्र-मंत्र के लिए किया है. साधु की जेब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा गया एक पत्र भी मिला है." 

उन्होंने आगे जानकारी दी, "इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना, राजस्व और भूमि सुधार सड़क ढलाई योजना, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है."

भ्रष्टाचार को लेकर दुखी था साधु

साधु के पास से मिले पत्र के आधार पर पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि वह किसी तरह के भ्रष्टाचार को लेकर दुखी था. इसके बाद उसने अपना पंजा काटा. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

Advertisement

घटनाक्रम से जुड़ी और जानकारियों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने साधू के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दे दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement