
मध्य प्रदेश के भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे SAF जवान ने युवती के घर में घुसकर अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग की. इस फायरिंग में युवती के भाई और मां को गोली लगी. इलाज के दौरान युवती के भाई की जान चली गई जबकि मां का अब भी इलाज जारी है.
दरअसल, युवती की शादी आरोपी SAF जवान के साथ तय हुई थी और 2 मई को दोनों की शादी होना थी लेकिन युवती का आरोप है कि SAF जवान द्वारा उसपर शादी से पहले ही कई बंदिशें लगाने से वो नाराज़ थी और दोनों में इसको लेकर कई बार विवाद हुआ था और सगाई टूट गई.
इससे नाराज होकर SAF का जवान बीती रात युवती के घर में घुसा और फायर कर दी. इसमें युवती के भाई को पेट में गोली लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई. हंगामे के बीच युवती के परिजनों ने जवान से राइफल छीन ली जिससे और लोगों की जान बच सकी.
एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया ने 'आजतक' से बताया कि आरोपी SAF जवान के खिलाफ पहले 307 का केस दर्ज किया गया था लेकिन बाद में युवक की मौत के बाद इसमें धारा 302 को भी जोड़ दिया गया है. SAF जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ड्यूटी खत्म होने के बाद जवान को अपनी सर्विस राइफल जमा करा देना थी लेकिन वह इसे बाहर कैसे ले गया. फिलहाल पुलिस जवान से पूछताछ में जुटी है.