Advertisement

... तो क्या एक सेल्फी बन गई सागर धनखड़ की मौत की वजह?

सागर धनखड़ की मौत के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. सूत्रों ने बताया है कि एक सेल्फी की वजह से दोस्ती में दरार पड़ गई, जो उभरते पहलवान की हत्या की वजह बनी.

सागर धनखड़ (फाइल फोटो) सागर धनखड़ (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • गर्लफ्रेंड की फोटो के साथ सेल्फी लेने से बवाल हुआ
  • सोनू महाल ने सुशील कुमार और अजय को गालियां दीं
  • झगड़े के बाद सागर ने सुशील का साथ छोड़ दिया

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. अभी तक इस मामले में गैंगस्टर कनेक्शन सामने आया था, लेकन अब एक चौंकानी वाली वजह भी सामने आई है. सूत्रों ने बताया है कि एक सेल्फी की वजह से दोस्ती दुश्मनी में बदल गई.

सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार के फ्लैट पर सोनू महाल की जिस गर्लफ्रेंड की फोटो लेने को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ, वो यूक्रेन मूल की लड़की है और सोनू की फेसबुक फ्रेंड भी. सोनू ने उस लड़की की फोटो फ्लैट की दीवारों पर लगा रखी थी.

Advertisement

बर्थडे के दिन अजय बजरवाला शराब के नशे में फ्लैट पर आया और लड़की की फोटो के साथ सेल्फी लेने लगा. इसकी खबर जब सोनू को लगी तो उसने गुस्से में अजय के साथ-साथ सुशील कुमार को भी जमकर गालियां दीं. इसी वजह से दोनों गुटों में बवाल बढ़ गया.

सूत्रों ने बताया कि इस बवाल के बाद सागर धनखड़ सुशील का साथ छोड़कर दूसरे अखाड़े में जाने लगा. सागर धनखड़ को सुशील का बेहद करीबी माना जाता था और सोनू की भी अजय से अच्छी दोस्ती थी. लेकिन एक सेल्फी ने ऐसा बवाल खड़ा किया कि दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. इसके बाद से ही दोनों गुटों में आए दिन विवाद होता रहा और अंजाम सागर की हत्या तक जा पहुंचा.

सागर हत्याकांडः सोनू महाल के मामा गैंगस्टर जठेड़ी काला को सुशील कुमार ने किया था फोन, ऐसा मिला जवाब

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने मारपीट की. इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे.

आखिरकार 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सुशील समेत इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पुलिस हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement