Advertisement

सुशील का गैंगस्टर जठेड़ी के भाई के साथ फोटो वायरल, ऐसे बनाई दबंगों के बीच पहचान, सब बुलाते थे- पहलवान

सागर धनखड़ मर्डर केस में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी का भाई सुशील के बगल में बैठा हुआ है.

काला जठेड़ी के भाई प्रदीप (घेरे में) के साथ सुशील कुमार काला जठेड़ी के भाई प्रदीप (घेरे में) के साथ सुशील कुमार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • काला जठेड़ी के करीबी थे सुशील कुमार
  • काला के भाई के साथ सुशील की फोटो वायरल

सागर धनखड़ हत्याकांड में फंसे ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब सुशील और अपराधियों के रिश्ते को लेकर कई सबूत सामने आने लगे हैं. एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी का भाई सुशील के बगल में बैठा हुआ है. 

काला जठेड़ी नाम के फेसबुक पेज से ये फोटो शेयर की गई है. फोटो पर कैप्शन है- 'भाईचारा@पहलवान जी अपने. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फोटो में सुशील के बगल में सफेद शर्ट में मौजूद शख्स कोई और नहीं विदेश फरार हो चुका 7 लाख का इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी का भाई प्रदीप है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेसलर सुशील कुमार कई गैंगस्टर और उनके गुर्गों के केस की पुलिस के सामने पैरवी भी करते थे. सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीनों पहले सुशील हरियाणा के सोनीपत में काला जठेड़ी के भाई प्रदीप की एक केस में हेल्प करने सोनीपत तक गए थे. क़रीब दस साल पहले सुशील कुमार पहली बार कुछ दबंगों और गैंगस्टरों के साथ संपर्क में आए थे.

सुशील कुमारः ओलंपिक विनर जो बन गया 'किलर' 

बताया जा रहा है कि सुशील कुमार की सबसे ज़्यादा क़रीबी काला जठेड़ी से थी. ईस्टर्न पेरीफेरल-वे से जब गुरुग्राम की तरफ़ से आते हैं, तो रास्ते में एक गांव पड़ता है, जिसका नाम जठेड़ी है. काला इसी जठेड़ी गांव का रहने वाला है. बाद में वो गैंगस्टर बन गया और उसकी पहचान और नाम काला जठेड़ी पड़ गया. 

Advertisement

काला जठेड़ी पर कई हत्याओं के इल्ज़ाम हैं. दिल्ली के बड़े गैंगस्टर की बात करें, तो उनमें से एक काला जठेड़ी है. काला जठेड़ी के संपर्क में आने के बाद सुशील कुमार एक तरह से उसके लिए भू-माफिया के तौर पर काम करने लगे थे. विवादित जमीन हड़पना, खाली कराना, समझौता कराना, इसके लिए काला, सुशील कुमार की मदद लेने लगा.

सूत्रों का कहना है कि काला जठेड़ी की मदद के बदले में सुशील को अच्छी खासी रकम भी मिलती और दबंगों के बीच उसकी शोहरत भी बढ़ती गई. धीरे-धीरे सुशील बाकी गैंगस्टर के भी संपर्क में आने लगे. दिल्ली के ज़्यादातर गैंगस्टर और दबंग या माफिया सुशील कुमार को सुशील पहलवान बुलाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement