Advertisement

जिस गैंगस्टर के गुर्गे ने दी थी सलमान खान की सुपारी, उससे सुशील कुमार ने बताया जान का खतरा

रेसलर सुशील कुमार ने पुलिस कस्टडी में कहा कि मुझे संदीप उर्फ काला जठेड़ी से जान का खतरा है. बता दें कि काला जठेड़ी के राइट हैंड लारेंस बिश्नोई ने एक्टर सलमान खान को जान से मारने की सुपारी दी थी.

Sushil Kumar (File Photo) Sushil Kumar (File Photo)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • सुशील कुमार बोले- मेरी जान को खतरा है
  • संदीप उर्फ काला जठेड़ी से बताया खतरा

सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार रेसलर सुशील कुमार ने अपनी जान को खतरा बताया है. सुशील कुमार ने पुलिस कस्टडी में कहा कि मुझे संदीप उर्फ काला जठेड़ी से जान का खतरा है. बता दें कि काला जठेड़ी के राइट हैंड लारेंस बिश्नोई ने एक्टर सलमान खान को जान से मारने की सुपारी दी थी.  

बताया जा रहा है कि सागर धनखड़ की हत्या और सोनू महाल पर जानलेवा हमले के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी, पहलवान सुशील कुमार का दुश्मन नंबर एक बन चुका है. यही वजह है कि गिरफ्तारी के बाद सुशील पहलवान को कोर्ट में पेशी के दौरान स्वात टीम की बख्तर बंद गाड़ी से एस्कोर्ट करके ले जाया गया था.

Advertisement
लॉरेंस विश्नोई

काला जठेड़ी मलेशिया में बैठकर हिंदुस्तान में अपने राइट हैंड लारेंस बिश्नोई और अपने भांजे सोनू महाल की मदद से पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा है. लारेंस बिश्नोई राजस्थान का वही डॉन है, जिसने दो साल पहले एक्टर सलमान खान को जान से मारने की सुपारी संपत नेहरा को दी थी. सुपारी लेने के बाद संपत नेहरा अपने गुर्गों के साथ मुंबई भी गया.

एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी की रेकी भी की गई थी, लेकिन सलमान की सुरक्षा बेहद कड़ी होने के चलते वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया था. इससे पहले कि संपत नेहरा दोबारा सलमान खान को मारने की कोशिश करता हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने उसे हैदराबाद से धर दबोचा था.

संदीप उर्फ काला जठेड़ी

एक्सटोर्शन कॉल करवाता था सुशील
तफ़्तीश में सामने आया है कि सुशील कुमार, लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के साथ मिलकर एक्सटोर्शन सेल चला रहा था. सूत्रों के मुताबिक सुशील ही काला जठेड़ी को कई बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर देकर एक्सटोर्शन कॉल करवाता था और फिर बीच में मांडवाली कर बिजनेस मैन और काला जठेड़ी के बीच समझौता करवा देता था.

Advertisement

इतना ही नहीं जांच के दौरान ये भी पता चला कि काला जठेड़ी अब से कुछ महीनों पहले तक सुशील पहलवान का खासमखास था. यही वजह है कि लारेंस बिश्नोई, संपत नेहरा को रिमांड पर लेकर न सिर्फ सुशील पहलवान की आपराधिक कुंडली खंगालने में पुलिस जुटी हुई है बल्कि काला जठेड़ी की हर हरकत पर भी स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की पैनी निगाह है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement