Advertisement

सैफ अली खान केस: हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की जेल में आइडेंटिफिकेशन परेड, मौजूद रहे ये लोग

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की बुधवार सुबह आर्थर रोड जेल में पहचान परेड कराई गई. इस दौरान मजिस्ट्रेट (तहसीलदार) के साथ दौरान सैफ की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप और नैनी जुनू भी मौजूद थीं.

सैफ अली खान का आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम. (File Photo) सैफ अली खान का आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम. (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की बुधवार सुबह आर्थर रोड जेल में पहचान परेड कराई गई. इस दौरान मजिस्ट्रेट (तहसीलदार) के साथ दौरान सैफ की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप और नैनी जुनू भी मौजूद थीं. शरीफुल को कुछ अन्य आरोपियों के साथ खड़ा किया गया. इसक बाद एलियामा और जुनू से उस हमलावर की पहचान करने को कहा गया, जिसने 16 जनवरी को सैफ के घर में घुसकर हमला किया था.

Advertisement

इससे पहले मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर परमजीत सिंह दाहिया ने कहा था कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने ना सिर्फ बिल्कुल सही आरोपी को गिरफ्तार किया है, बल्कि मुंबई पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ एक नहीं, कई सबूत हैं. असल में इस मामले में सही आरोपी के गिरफ्तार होने को लेकर शुरू से ही सवाल उठाए जाते रहे हैं. यहां ये सवाल भी उठ रहा है कि जब आरोपी सही है, तो फेस रिकॉग्निशन क्यों किया गया है.

इस पर एडिशनल सीपी का कहना था कि पुलिस जब किसी भी मामले की जांच करती है, तो आरोपी के खिलाफ एक नहीं, कई सबूत इकट्ठे करती है, और फेस रिकॉग्निशन कराना उसी की एक कड़ी है. इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि पुलिस को आरोपी के सही या गलत होने को लेकर कोई शक है. वैसे मुंबई पुलिस के इस दावे के बाद अब आरोपी की वो फेस रिकॉग्निशन रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस सूत्रों की मानें तो फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद शरीफुल इस्लाम ही वो आदमी है, जो सैफ पर हमले के लिए जिम्मेदार है. पहले सीसीटीवी में दिखाई दे रहे शख्स और गिरफ्तार शख्स की तस्वीरों के हवाले से ये बताने की कोशिश हो रही थी पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है, वो हमले के लिए पहुंचे शख्स से मेल नहीं खाता है. यानी वो सही आरोपी नहीं है. बाद में फिंगर प्रिंट मिसमैच की बात भी सामने आई.

एडिशनल कमिश्नर ने फिंगर प्रिंट के मसले पर पूछे गए सवाल पर कहा कि जिस फिंगर प्रिंट रिपोर्ट की बात कही जा रही है, वो मुंबई पुलिस को मिली ही नहीं है. सैफ अली खान के घर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अब तक की जो तफ्तीश की है, वो क्लू बेस्ड इनवेस्टिगेशन का एक बेहतरीन नमूना है, एक ऐसी तफ्तीश है जिसमें मुंबई पुलिस के पास एक नहीं, बल्कि आरोपी के खिलाफ अनेकों सबूत हैं. जिसे वो कोर्ट में साबित करके दिखाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement