Advertisement

सैफ अली खान केस: हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के पिता का बड़ा दावा, बोले- CCTV में दिख रहा शख्स...

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में जानलेवा हमला करने के आरोपी मो. शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता रुहुल अमीन ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि सैफ के घर से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है.

हमले का आरोपी मो. शरीफुल इस्लाम शहजाद. हमले का आरोपी मो. शरीफुल इस्लाम शहजाद.
बालकृष्ण
  • ,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में उन पर जानलेवा हमला करने के आरोपी मो. शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता रुहुल अमीन ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि सैफ के घर से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके बेटे और सीसीटीवी में दिखे व्यक्ति के बीच कोई समानता नहीं है.

Advertisement

आरोपी शरीफुल इस्लाम के पिता ने कहा, ''सैफ अली खान के घर से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं है. उस शख्स के बाल बहुत लंबे हैं, जबकि मेरा बेटा आमतौर पर सेना के जवानों की तरह अपने बाल छोटे रखता है.'' उन्होंने बताया कि शरीफुल ने अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की है. वो परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बाइक-रिक्शा चलाता था. 

रुहुल अमीन ने साल 2007 तक बांग्लादेश के खुलना में एक जूट मिल में काम किया था. उसके बाद वो अपने गांव लौट कर खेती करने लगे. हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत भी मिल गए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया है. इसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम लिखा है.

यह भी पढ़ें: बंद कमरे से कैसे भागा चोर... जानिए सैफ पर हुए हमले के आखिरी 55 मिनट की कहानी!

Advertisement
सैफ अली खान के घर से मिले सीसीटीवी में दिखा आरोपी...

पुलिस को मिले दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि उसके पिता का नाम मो. रुहुल अमीन है. बीते रविवार शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया गया था. वो अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. वो बांग्लादेश के बरिशाल का रहने वाला है. पिछले पांच महीने से वो मुंबई में ही रह रहा था. 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शरीफुल एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा था. 7 महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके हिंदुस्तान पहुंचा था. पहले कुछ सप्ताह वेस्ट बंगाल में रहने के बाद नौकरी के लिए मुंबई आ गया. उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिमकार्ड हासिल किया है, जो कि खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत है.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस केस की जांच कर रही है. आरोपी पुलिस हिरासत में है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. मुंबई के कलिना में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अंतर्गत आने वाले कई विभाग पुलिस द्वारा जब्त किए गए सबूतों की जांच करेंगे. गिरफ्तारी के बाद मोबाइल फोन, आरोपी के कपड़े और सीसीटीवी फुटेज समेत कई चीजें जब्त की गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाम शरीफुल इस्लाम, उम्र 31 साल... सैफ पर हमला करने वाले के बांग्लादेशी होने के मिले सबूत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेप ऑथेंटिकेशन एंड स्पीकर आइडेंटिफिकेशन, बायोलॉजी, डीएनए, फुटप्रिंट्स, फिजिक्स, साइबर जैसे एफएसएल विभाग सबूतों का विश्लेषण करने में शामिल होंगे. जांचकर्ताओं को आरोपी से पूछताछ के दौरान भाषाई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि वो पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी लहजे के साथ हिंदी बोल रहा है. 

बताते चलें कि सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर लोग लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस की थ्योरी पर भी लोग संदेह जता रहे हैं. सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया तक लोग इसके बारे में लिख और बोल रहे हैं. महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सैफ पर चाकू से किए गए हमले पर सवाल उठाते हुए विवाद खड़ा कर दिया है. 

नितेश राणे पूछा कि क्या सैफ पर वास्तव में हमला हुआ था या वह अभिनय कर रहे थे. उनका यह बयान शिवसेना नेता संजय निरुपम द्वारा सैफ के गहरे घाव के लिए छह घंटे की सर्जरी के बाद सामान्य जीवन में वापसी पर सवाल उठाए जाने के एक दिन बाद आया. निरुपम ने कहा था, "जिस व्यक्ति का इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ, वो इतनी जल्दी कैसे ठीक हो सकता."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement