Advertisement

Mumbai 1993 Blast के आरोपी सलीम गाजी की कराची में मौत, छोटा शकील का रहा करीबी

मुंबई 1993 ब्लास्ट के आरोपी सलीम गाजी की कराची में मौत हो गई है. डॉन छोटा शकील का करीबी बताया जाने वाला सलीम गाजी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी मौत हो गई है.

Mumbai 1993 Blast के आरोपी सलीम गाजी की कराची में मौत Mumbai 1993 Blast के आरोपी सलीम गाजी की कराची में मौत
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 250 लोगों की हुई थी मौत
  • हमले में छोटा शकील, दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेनन शामिल

मुंबई 1993 ब्लास्ट के आरोपी सलीम गाजी की कराची में मौत हो गई है. डॉन छोटा शकील का करीबी बताया जाने वाला सलीम गाजी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी मौत हो गई है. गाजी 1993 के मुंबई ब्लास्ट का बड़ा अपराधी था जो हमले के बाद दाऊद इब्राहिम और दूसरे साथियों के साथ भागने में कामयाब रहा था. उसने लगातार अपने ठिकाने बदले थे. वो दुबई में भी रहा था और फिर पाकिस्तान में छोटा शकील के अवैध कामों में भी सक्रिय भूमिका निभाता रहा.

Advertisement

लेकिन पिछले कई दिनों से उसे हाई ब्लड प्रेशर और दूसरी बीमारियां हो गई थीं. उसका इलाज जारी थी लेकिन शनिवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी मौत हो गई. जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई ब्लास्ट के दौरान सलीम गाजी के अलावा, छोटा शकील, दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेनन और उसके परिवार के लोग भी शामिल थे. उस हमले में करीब 250 लोगों की मौत हो गई थी और 600 से ज्यादा घायल हुए थे. इस समय ये सभी कराची या फिर UAE में छिपे हुए हैं.

सलीम गाजी के खिलाफ तो रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी था, इंटरपोल द्वारा उसे लगातार पकड़ने का प्रयास जारी था, लेकिन क्योंकि वो हर अपने ठिकाने बदलता रहा, ऐसे में वो एजेंसियों से चंगुल से बाहर रहा. उसके दूसरे साथी भी इसी रणनीति के तहत अभी तक बचते चले आ रहे हैं. वैसे 2008 में नेपाल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, ऐसा कहा गया था कि वो सलीम गाजी और रियाज खत्री हैं. लेकिन जांच के बाद वो इनपुट गलत साबित हुआ और एजेंसियों के हाथ खाली रह गए.

Advertisement

छोटा शकील की बात करें तो पिछले कई सालों में उसके कई करीबी ये दुनिया छोड़ जा चुके हैं. सलीम गाजी से पहले पिछले साल फहीम मचमच की भी मौत हो गई थी. वो भी छोटा शकील का काफी करीबी था और उसके अवैध धंधों को आगे बढ़ा रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement