Advertisement

Etah: सपा नेता के रिश्तेदार की अवैध बिल्डिंग पर चला 'योगी का बुलडोजर', कब्जामुक्त कराई गई सरकारी जमीन

UP News: यूपी के एटा जिले में समाजवादी पार्टी के नेता के रिश्तेदार की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चला है. आरोपी ने जिला जज के आवास के पास एक प्लॉट पर कब्जा कर वहां एक बिल्डिंग बना ली थी.

सपा नेता के रिश्तेदार की अवैध बिल्डिंग पर चला 'बुलडोजर' सपा नेता के रिश्तेदार की अवैध बिल्डिंग पर चला 'बुलडोजर'
  • SP नेता के रिश्तेदार की जमीन पर चला बुलडोजर
  • सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई थी बिल्डिंग

UP News: यूपी में 'योगी का बुलडोजर' माफिया-अपराधियों पर कहर ढा रहा है. यूपी में योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में आते ही शहर-शहर में बुलडोजर वाला अभियान शुरू हुआ. अब एटा जिले में  भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. भूमाफिया को शहर के बीचों-बीच बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी करना महंगा पड़ गया. 

रविवार को जिला प्रशासन ने भारी भरकम फोर्स के साथ करोड़ों की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया. यह अवैध बिल्डिंग समाजवादी पार्टी नेता के रिश्तेदार बलवीर सिंह यादव की थी. 

Advertisement

बता दें कि जनपद के समाजवादी पार्टी (सपा) नेता के रिश्तेदार बलवीर सिंह यादव ने जिला जज के आवास के पास एक प्लॉट में विशाल बिल्डिंग खड़ी कर ली. जिला प्रशासन का कहना है कि उनकी ओर से बलवीर सिंह को नोटिस देकर खुद बिल्डिंग हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उन्होंने निर्देश को हवा में उड़ा दिया तो प्रशासन ने रविवार यह कार्रवाई की है.

एटा के एडीएम विवेक कुमार ने बताया, 'यह अवैध रूप से निर्माण की गई बिल्डिंग है. इसको ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है, इसलिए इसे ध्वस्त किया जा रहा है. सारी सूचनाएं भूमि पर कब्जा करने वाले को दी गईं, इसको लेकर प्रॉपर आदेश हुआ है. जिसका पालन नहीं होने पर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया'

गौरतलब है कि यूपी के कोने-कोने में अपराधियों पर आफत आई हुई है. क्योंकि योगी राज 2.0 में अब बदमाशों पर और भी सख्त तेवर हैं. साफ है कि दोबारा सीएम बनने के बाद योगी सरकार अपराधियों पर कहर ढा रही है. बाबा का बुलडोजर अपराधियों के खिलाफ जितनी रफ्तार दिखा रहा है, कानून तोड़ने वालों के मन में डर छा रहा है. आने वाले दिन यूपी में अपराधियों पर और भारी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement