Advertisement

'किन्नर से यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान ने रचाई शादी, फिर ठगे 50 लाख', किन्नर सिमरन महंत का आरोप

पंजाब के पटियाला की रहने वाली किन्नर महंत सिमरन ने संगरूर के एक व्यक्ति पर शादी कर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. किन्नर महंत ने मीडिया के सामने आकर कहा कि आरोपी जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान बलविंदर कुमार उर्फ मिठू लड्डा को पता था कि वह एक किन्नर से शादी कर रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

किन्नर सिमरन महंत. किन्नर सिमरन महंत.
बलवंत सिंह विक्की
  • संगरूर,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

पंजाब के पटियाला की किन्नर महंत सिमरन ने संगरूर के जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान बलविंदर कुमार उर्फ मिट्ठू लड्डा पर शादी रचाकर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. किन्नर महंत ने बताया, "बलविंदर ने उसके साथ शादी रचाकर 50 लाख रुपए की ठगी की है."

पुलिस ने सिमरन की शिकायत के आधार पर आरोपी बलविंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है. पटियाला की सिमरन महंत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि संगरूर के बलविंदर कुमार उर्फ मिट्ठू लड्डा ने उससे शादी रचाई थी. इसके बाद 50 लाख रुपए ठग लिए.

Advertisement

पीड़िता सिमरन महंत ने संगरूर में मीडिया को बताया, "आरोपी बलवंत ने उसे महंतों के एक कार्यक्रम में देखा था. इसके बाद प्यार होने की बात कहकर बलवंत ने शादी कर ली." 

सिमरन ने मीडिया के सामने दिखाईं कई तस्वीरें.

'आरोपी को पता था कि वह किन्नर से कर रहा है शादी'

सिमरन ने कहा, "शादी से पहले बलवंत को पता था कि वह एक किन्नर से शादी कर रहा है. बलवंत उसके साथ कई हिल स्टेशनों पर साथ घूमने फिरने भी गया. चंडीगढ़ में पति-पत्नी के तौर पर लंबा समय गुजारा. इस दौरान बलवंत ने 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया." 

मीडिया से मुखातिब होते हुए सिमरन ने आरोपी के साथ वाली कई तस्वीरें भी दिखाईं. इसके बाद सिमरन ने पुलिस, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और वूमेन सेल के चक्कर लगाए. अब बलवंत के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

Advertisement
सिमरन ने मीडिया को दिखाई शादी की तस्वीर.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस मामले में पुलिस अधिकारी सुखविंदर सिंह ने कहा, "कथित आरोपी बलविंदर कुमार उर्फ मिट्ठू लड्डा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है. उससे पूछताछ कर मामले की जांच की जाएगी. आरोप है कि बलविंदर ने किन्नर सिमरन महंत से कैश और जेवरात की ठगी की है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement