Advertisement

वाराणसी में साड़ी कारोबारी का अपहरण, फोन पर घरवालों से कहा था 8 लाख रुपए का इंतजाम करो  

वाराणसी में बीते शनिवार को साड़ी कारोबारी की काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अचानक रहस्यमय ढंग से अपहरण हो गया. घबराई आवाज में उसने घर वालों से कहा था कि मैं मुसीबत में हूं, 8 लाख का इंतजाम करो. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। पुलिस को BHU कैंपस से कपड़ा कारोबारी की एक्टिवा स्कूटी मिली है.

अभी तक अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए परिजन से संपर्क नहीं किया है. अभी तक अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए परिजन से संपर्क नहीं किया है.
बृजेश यादव
  • वाराणसी,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

वाराणसी में बीते शनिवार को साड़ी कारोबारी की काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अचानक रहस्यमय ढंग से अपहरण हो गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर से ही महमूद के गायब होने की आशंका जताई जा रही है. साड़ी व्यापारी ने आखिरी बार अपने घर पर फोन किया था. 

घबराई आवाज में उसने कहा था कि मैं मुसीबत में हूं, 8 लाख का इंतजाम करो. इस मामले में अभी तक अपहरणकर्ताओं की ओर से परिजन को फिरौती के लिए फोन नहीं किया गया है. साड़ी व्यापारी के बेटे ने वाराणसी के भेलूपुर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है, जिसके बाद से पुलिस कारोबारी की खोजबीन में जुट गई है. 

Advertisement

BHU कैंपस से मिली व्यापारी की स्कूटी 

खोजबीन के दौरान पुलिस को BHU कैंपस से कपड़ा कारोबारी की सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी मिली है. वहीं, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में एक महिला से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वाराणसी पुलिस करोबारी की तलाश के लिए bhu का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

पीड़ित परिवार ने की पुलिस से शिकायत 

वहीं, एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि बीते शनिवार को महमूद आलम अपने बेटे को फोन किया था. इस दौरान उन्होंने परेशानी में होने की बात कहते हुए 8 लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कही थी. इस मामले में पीड़ित के परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में  

Advertisement

अभियोग पंजीकृत कर पुलिस लगातार अपहृत का पता करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. साड़ी कारोबारी की स्कूटी बीएचयू कैंपस से बरामद की गई है. पता चला है कि वह बीएचयू किसी के बुलाने पर गए थे और रहस्यमय ढंग से वहां से गायब हो गए. 

अभी तक की छानबीन में यह पता चला है कि यह मामला किसी महिला से जुड़ा हुआ है. कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement