Advertisement

हरियाणा में फिर चलीं गोलियां, नफे सिंह के बाद अब हिसार में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान का कत्ल

हिसार में रविवार को कंवारी गांव के पास हिसार सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय दूहन की बदमाशों ने एक के बाद एक छह गोलियां मारकर हत्या कर दी और कार में बैठकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है.

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय दूहन की गोली मारकर हत्या. (सांकेतिक फोटो) सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय दूहन की गोली मारकर हत्या. (सांकेतिक फोटो)
कमलजीत संधू
  • हिसार,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

हरियाणा में राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के बाद अब हिसार में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय दूहन की कार सवार बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि संजय दूहन को कंवारी गांव में बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने कार में बैठे संजय पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए. इसके संजय को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

हिसार में कंवारी गांव के सरपंच संजय दूहन कंवारी की हत्या की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक विनोद भयाना मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. गांव में कुछ छोटी-मोटी प्रतिद्वंद्विता चल रही हैं. इस बिंदु पर, मैं अधिक जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह प्रतिद्वंद्विता का ही परिणाम है. मैं अभी यहां आया हूं और पुलिस जांच करेगी मामले की जांच की जा रही है. मेरा मानना ​​है कि जांच पूरी होने जल्द ही पूरी जानकारी सबके सामने आ जाएगी.

25 फरवरी को हुई थी नफे सिंह की हत्या

संजय दूहन से पहले 25 फरवरी को आई-10 कार सवार बदमाशों ने बराही फाटक के पास अपनी फॉर्चूनर कार में बैठे नफे सिंह राठी को घेर लिया और उनकी कार गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी. इस हमले में नफे सिंह के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. झज्जर पुलिस ने सोमवार सुबह बताया कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में शामिल दो शूटर सौरव और आशीष को गोवा से गिरफ्तार किया है. ये दोनों शूटर दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement