Advertisement

तीन दिन से लापता थी बेटी, घर से 200 मीटर दूर कुएं में मिली उसकी अर्धनग्न लाश

सादिया तीन दिन से लापता थी. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी. सोमवार सुबह उसकी लाश घर से 200 मीटर की दूरी पर मौजूद कुएं में मिली. उसकी लाश अर्धनग्न थी और उसे मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. शव मिलने के बाद लोगों ने एनएच 75 पर जाम लगा दिया था.

कुएं में मिली तीन दिन से लापता युवती की लाश. कुएं में मिली तीन दिन से लापता युवती की लाश.
aajtak.in
  • चाईबासा,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

Jharkhand News: चक्रधरपुर के पोटका मस्जिद के पास सोमवार सुबह कुएं में 20 साल की युवती की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवती बीते तीन दिन से घर से लापता थी. कुएं से लाश जब बाहर निकाली गई, तो युवती के मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ पाया गया. परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है.

युवती की लाश मिलने के बाद परिजनों और अन्य लोगों ने एनएच 75 पर जाम लगा दिया था. पुलिस के काफी समझाने के बाद जाम खोला गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती का नाम सादिया प्रवीन है. उसके पिता रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. सादिया शुक्रवार से लापता थी. बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिवार ने चक्रधरपुर थाना में दर्ज कराई थी. घर से 200 मीटर पर सादिया की लाश कुएं में मिली. 

Advertisement

कुएं से आ रही थी बदबू 

इलाके के रहने वाले रोहित साह ने रविवार को अपने छोटे भाई मृतक विवेक साह के निधन के बाद कुएं के पास ही श्राद्ध कर्म किया था. सोमवार सुबह जहां पर टेंट लगा हुआ था उसी के ठीक सामने मौजूद इस कुएं से बदबू आ रही थी. 

शुरुआत में लोगों को समझ नहीं आया कि बदबू कहां से आ रही है. जब लोग कुएं के पास पहुंचे, तो बदबू तेज हो गई. लोगों ने कुएं में झांक कर देखा, तो उनके होश उड़ गए. कुएं में लाश थी. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई.

मुंह में ठूंसा हुआ था कपड़ा 

लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी. सादिया के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे थे. तुरंत ही इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार और एएसपी कपिल चौधरी घटना स्थल पहुंचे. थाना प्रभारी ने लाश को देखा और इसके बाद लाश को बाहर निकाला. इसके बाद पता चला कि लाश लापता सादिया की थी. सादिया के शव पर कपड़े नहीं थी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. 

Advertisement

लोगों ने लगाया एनएच 75 पर जाम

सादिया की लाश मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची-चाईबासा मुख्य सड़क मार्ग एनएच-75 को जाम कर दिया गया. लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस पुलिस के काफी समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुए और यातायात चालू किया गया. 

मामले में एएसपी कपिल चौधरी का कहना है कि युवती की लाश कुएं में मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. शक के आधार पर 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्ता कर लिया जाएगा.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

मृतक युवती सादिया प्रवीन के परिजनों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि बेटी के गुमशुदा होने की जानकारी हमने पुलिस को दी थी. मगर, समय रहते पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. यदि ऐसा किया जाता तो शायद आज हमारी बेटी जिंदा होती.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement