Advertisement

ठाणे डबल मर्डर: पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल कर्मचारी को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में जनवरी की शुरुआत में हुए एक सीनियर सिटीजन कपल के डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने कपल की हत्या करने, उनके मोबाइल फोन और सोने के आभूषण लूटने की बात कबूल कर ली है. पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ठाणे में हुए सीनियर सिटीजन कपल के डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. ठाणे में हुए सीनियर सिटीजन कपल के डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है.
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में जनवरी की शुरुआत में हुए एक सीनियर सिटीजन कपल के डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने कपल की हत्या करने, उनके मोबाइल फोन और सोने के आभूषण लूटने की बात कुबूल कर ली है. पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने कहा, ''पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड निसार अहमद कुतुबदीन शेख (27) और रोहित सुरेश उत्तेकर (26) को गिरफ्तार किया है. रोहित कलवा नागरिक अस्पताल में वार्ड बॉय है. इस मर्डर केस के एक महीने की जांच के बाद हमें शेख और उत्तेकर के बारे में सुराग मिला था. वो अक्सर पीड़ित के घर आया करता था.''

पुलिस के मुताबिक, 4 जनवरी को ठाणे के चितलसर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपाड़ा इलाके में स्थित एक फ्लैट में सिक्योरिटी गार्ड शमशेर बहादुर रणबाज सिंह (68) और उनकी पत्नी मीना सिंह (65) की हत्या कर दी गई थी. शवों पर गला घोंटने के निशान थे. पुलिस जांच में उनके फ्लैट से कई कीमती सामान गायब मिले थे.''

मृतक के बेटे सुधीर सिंह की शिकायत पर चितलसर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया गया था. सुधीर रोज फोन पर माता-पिता का हाल जानता था. 4 जनवरी की दोपहर वो काम पर था. उसी दौरान उसने अपने पिता को कॉल किया तो उनका मोबाइल बंद मिला. उसकी मां ने भी फोन नहीं उठाया. वो शाम को उनसे मिलने घर पहुंचा.

Advertisement

सुधीर ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पहुंचा, तो दरवाजा आधा खुला हुआ था. भीतर पिता का शव सोफे पर और माता का खाट पर पड़ा था. अंदर का वीभत्स दृश्य देखकर वो दहल उठा. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग आ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस एक महीने से इस केस की जांच में लगी हुई थी.

यह भी पढ़ें: गोवा बीच मर्डर केस: 'कातिल' मैनेजर की करतूत का पर्दाफाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल ने खोली पोल

बताते चलें कि जनवरी में ही ठाणे में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां एक शख्स का बेरहमी के साथ सरेआम कत्ल कर दिया गया. ये खूनी वारदात कल्याण मंडल के मानपाड़ा थाना इलाके में हुई थी. आरोपियों ने आधी रात के वक्त आदिवली इलाके में एक पेट्रोल पंप के पीछे पीड़ित को घेर लिया था.

इसके बाद उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित खून से लथपथ हो गए. इसके बाद उनकी मौत हो गई. पीड़ित ने पहले ही अपने बेटे को बताया था कि वह अपने दोस्तों की मदद से सड़क किनारे फूड स्टॉल शुरू करना चाहते हैं. लेकिन देर रात बेटे को उसके पिता के मोबाइल नंबर से फोन आया, जो किसी दूसरे ने किया था.

Advertisement

कॉलर ने बताया कि एक दुर्घटना के बाद उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के अनुसार, अस्पताल ले जाते समय उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. घटना के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, पीड़ित के बेटे को पुलिस से पता चला कि उसके पिता किसी के साथ झगड़े में शामिल थे, जिसके कारण संभवतः उनकी हत्या कर दी गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement