Advertisement

Serial Killer: 4 महीने में चार कत्ल करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, सिक्योरिटी गार्डों की करता था हत्या

सागर में चौकीदारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मृतक चौकीदार का मोबाइल साथ अपने साथ लेकर भोपाल में घूम रहा था. सागर में एक ही पैटर्न पर रात के समय 4 चौकीदारों की हत्या हुई थी. जिसके बाद से सागर में दहशत का माहौल बन गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल/सागर,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में सोते हुए सिक्योरिटी गार्डों की हत्या करने वाला सीरियल किलर राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है. सीरियल किलर ने चार सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीरियल किलिंग करने वाले हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने लेने की बात कही थी. जिसे आज यानि शुक्रवार को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम शिवप्रसाद है और वो सागर जिले के केसली का रहने वाला है.

Advertisement

सीरियल किलर शिवप्रसाद ने चौकीदार शंभू शरण शर्मा की हत्या की है. जिसका मोबाइल फोन वो अपने साथ ले गया था. मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ही सागर पुलिस ने भोपाल पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया है. अब आगे की पूछताछ में सामने आ सकेगा कि शिवप्रसाद चौकीदारों की हत्या क्यों कर रहा था. 

सीरियल किलर शिवप्रसाद सागर में चौकीदारों की पत्थर के मारकर हत्या कर रहा था. बीते चार महीने में सागर में 4 चौकीदारों की हत्या हो चुकी है. एक ही पैटर्न से हो रही हत्यायों को लेकर सीरियल किलिंग की बात सामने आई थी. सीरियल किलिंग के चलते सागर में खौफ का माहौल बना हुआ था. पुलिस ने हत्यारे का एक स्केच भी तैयार कराया था. वहीं, पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में मिली थी जिसमें एक आदमी भागता नजर आया था. जहां पर चौकीदार की हत्या हुई थी.

Advertisement

इन लोगों की हो चुकी है हत्या

चौकादार  की हत्या होने का सबसे पहला मामला 2 मई को सामने आया था. जिसमें मकरोनिया थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सोते समय 58 साल के उत्तम रजक की नींद में हत्या कर दी गई.

उसके बाद 28 अगस्त को कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में ट्रक बॉडी रिपेयरिंग के कारखाने में चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी की सोते समय हथोड़ा मार कर हत्या की गई थी. 

तीसरा मामला 30 अगस्त को सामने आया था. जिसमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एन्ड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू शरण शर्मा कि सोते समय पत्थर से कुचलकर हत्या की गई.

चौकीदारों की हत्या करने का चौथा केस 1 सितंबर को सामने आया था. मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना गांव में निर्माणधीन मकान में सो रहे चौकीदार मगन अहिरवार पर फावड़े से हमला किया गया था. हमले में बुरी तरह जख्मी मगन को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचते ही ईलाज होने से पहले मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement