Advertisement

नौकर ने मकान मालिक को घर से धक्का देकर निकाला, बोला- इस घर का मालिक मैं हूं

'अब मैं हूं इस घर का मालिक'. यह बोलकर नौकर ने मकान मलिक को घर से निकाल दिया. घर की मालकिन अपनी बहन की मौत के बाद करीब तीन माह बाद अपने परिवार के साथ लाखनऊ वापस आईं तो नौकर अमित ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया. पीड़िता परिवार ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और मकान खाली करवाया.

नौकर ने मकान मालिक को घर से निकाला नौकर ने मकान मालिक को घर से निकाला
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन महीने बाद मुंबई से लौटे मकान मालिक को नौकर ने धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. नौकर ने मालिक से कहा कि 'अब मैं हूं इस घर का मालिक'. यह सुनकर मकान मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित परिवार ने तुरंत ही इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और नौकर समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भारती धंजल मुंबई में अपनी बेटी, बेटे और पति निर्मल के साथ रह रही थी. इंदिरा नगर के शक्तिनगर में उनका मकान था जहां उनकी बहन कुमारी विद्या सिंह की बीमारी के बाद मौत हो गई थी. घर में नौकर अमित और उसका परिवार रहता था वो कई वर्षों से यहां काम कर रहा था. परिवार के सभी लोग राधा सिंह के अंतिम संस्कार के बाद मुंबई लौट गए. जिसके बाद उसे लगने लगा कि अब कोई वापस नहीं आएगा. 

बहन की मौत के बाद करीब तीन माह बाद भारती धंजल अपने परिवार के साथ लाखनऊ वापस आईं तो नौकर अमित ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया से मदद मांगी. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि नौकर अमित ने बाराबंकी के रहने वाले दबंग महेंद्र सिंह के साथ मिलकर मकान पर कब्जा कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद मकान खाली करा दिया. 

Advertisement

मकान मालकिन भारती के मुताबिक घर में वो भी रहते थे बच्चों की शादीके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. छुट्टियों में बच्चे यहां आकर रहते थे. इस घर से उनके कई सपने जुड़े हैं, घर वापस मिलने के बाद वो सब बेहद खुश हैं. ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने बताया पीड़ित परिवार उनसे मिला था और उन्होंने बताया कि नौकर ने मकान पर कब्जा कर लिया है. जांच के बाद पता चला कि नौकर के अलावा उसका एक साथी महेंद्र सिंह भी इसमें शामिल है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई और उनका मकान वापस दिला दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement