Advertisement

लखनऊ में नौकर की गला रेतकर हत्या, कमरे में मिला खून से सना शव

मामला लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी का है, जहां रहने वाले डिप्टी इंजीनियर के नौकर की नृशंसता के साथ हत्या कर दी गई है.

मामले की जांच करती लखनऊ पुलिस मामले की जांच करती लखनऊ पुलिस
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • लखनऊ पुलिस कर रही है मामले की जांच
  • अभी हत्या का कारण और हत्यारों का पता नहीं
  • फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है मृतक

लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में एक घर पर काम करने वाले एक नौकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला रेलवे की ऑफिसर्स कॉलोनी का है. जहां रहने वाले डिप्टी इंजीनियर के नौकर की नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी गई है. खून से लथपथ उसका शव कमरे में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. जैसे-जैसे मामले की सूचना लोगों में फैलती गई वैसे-वैसे उसे देखने के लिए तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट दस्ते के साथ छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन ये पता नहीं चल सका है कि उसकी हत्या किसने और क्यों की है.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लखनऊ पूर्वी ज़ोन के डीसीपी संजीव सुमन के मुताबिक रेलवे विभाग में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात पुनीत कैंट थाना क्षेत्र स्थित रेलवे आफिसर्स कॉलोनी में रहते हैं. उनके यहां फिरोजाबाद जिले के कोल्हामाई निवासी 32 वर्षीय नौकर ब्रजमोहन पुत्र श्याम बाबू बतौर नौकर काम करता था. कुछ लोग इंजीनियर के घर की ओर गए तो देखा कि ब्रजमोहन का हाथ-पैर बंधा हुआ था और गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किसने हत्या की है और क्यों की है.

Advertisement

बीते दिनों लखनऊ में ही एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी. प्रेमी, प्रेमिका की बेवफाई से नाराज बताया जा रहा था. इसके बाद प्रेमी ने खुद भी दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामला लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र का है जहां होटल वृन्दावन योजना (ओयो होटल) के रूम नंबर 106 में दोनों के शव प्राप्त हुए हैं. पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घर वालों को सूचना दे दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement