Advertisement

नोएडा में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन विवाद में सौतेले भाइयों के बीच चलीं कई राउंड गोलियां

मामला थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के गढ़ी शहदरा गांव का है. पुलिस ने अब तक एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित की गई है. घटना की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

नोएडा के शहदरा गांव में जो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर संघर्ष (प्रतिकात्मक तस्वीर) नोएडा के शहदरा गांव में जो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर संघर्ष (प्रतिकात्मक तस्वीर)
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के गांव गढ़ी शहदरा में रविवार को दिन निकलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जमीनी विवाद को लेकर दो सौतेले भाई आमने-सामने आ गए और इस दौरान फायरिंग के साथ-साथ लाठी-डंडे भी चले. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ. पुलिस ने अब तक एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित की गई है.

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि प्रकरण में सूरजमल गढ़ी शहदरा सेक्टर-142 के निवासी हैं और उन्होंने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी चंद्रमती थी, जिससे बलराज नाम का बेटा है, चंद्रमती की मृत्यु होने के बाद सूरजमल ने वीरमती से दूसरी शादी की, जिससे केसराज नाम का बेटा है. जब सूरजमल की मृत्यु हो गई तो सूरजमल की दूसरी पत्नी वीरमती ने जमीन के तीन हिस्से किए. जिसमें एक हिस्सा अपने पास रखा और एक-एक हिस्सा केसराज़ और बलराज को दिया. चूंकि वीरमती केसराज की मां थी, वीरमती की मृत्यु होने के बाद केसराज ने पूरा हिस्सा ले लिया, जबकि बलराज का कहना है कि उसे वीरमती के हिस्से से आधा हिस्से मिलना चाहिए. इसी बात को लेकर केसराज और बलराज में मुकदमे बाजी शुरू हो गई.

Advertisement

जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ झगड़ा

अधिकारी ने बताया कि केसराज, वीरमती के हिस्से वाली जमीन का काफी हिस्सा बेच चुका है और जो थोड़ी जमीन बची है, वो हिस्सा बलराज को कोर्ट से मिल चुका है. अभी तक इसमें केसराज ने कोर्ट से स्टे ले रखा था. 17 फरवरी 2023 को स्टे खारिज हो गया तो बलराज के लड़के नवीन और हाकिम ने इस पर कब्जा करने का प्रयास किया. जिससे केसराज और बलराज के लड़कों के बीच आज झगड़ा हुआ. इस दौरान हवाई फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमे एक पक्ष को मामूली चोट आई है. एक पक्ष से हाकिम और उसकी पत्नी रिंकी को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे पक्ष से सुमित, राजेन्द्र व कर्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement