Advertisement

जहां रुका था विकास दुबे, उसी OYO होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 14 लड़कियों समेत 34 गिरफ्तार

फरीदाबाद का सासाराम होटल पहले भी विवादों में रहा है. गैंगस्टर विकास दुबे भी अपनी फरारी के दौरान इसी होटल में रुका था. अब सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद एसीपी संदीप मोर ने क्राइम ब्रांच और महिला थाना सेक्टर 16 की एक टीम गठित कर होटल में रेड की.

फरीदाबाद के OYO होटल में चल रहा था रैकेट फरीदाबाद के OYO होटल में चल रहा था रैकेट
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद. ,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • फरीदाबाद के सासाराम होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट
  • पुलिस ने मालिक समेत 34 लोगों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद के एक OYO होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 14 लड़कियों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट संचालक बिहार से लड़कियों को मंगवाता था, फिर उनसे वेश्यावृत्ति करवाता था. 

दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़खल चौक पर स्थित सासाराम होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है. इसके बाद डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के निर्देश पर पुलिस टीम ने ओयो होटल में छापेमारी की और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

पहले भी विवादों में रहा सासाराम होटल 

सासाराम होटल पहले भी विवादों में रहा है.  गैंगस्टर विकास दुबे भी अपनी फरारी के दौरान इसी होटल में रुका था. सूचना मिलने के बाद एसीपी संदीप मोर ने क्राइम ब्रांच 30 और महिला थाना सेक्टर 16 की एक टीम गठित कर होटल में रेड की और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. 

पुलिस के मुताबिक, होटल का मालिक नरेंद्र है. होटल में एजेंट मोनू और महिला आरोपी मफिजा उर्फ सुम्मी वैश्यावृति के लिए बिहार से लड़कियां मंगवाते थे. एजेंट मोनू द्वारा रोज यहां 10-15 लड़कियां वेश्यावृत्ति के लिए लाई जाती थी. 

ये लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस ने करतार, सुनील, अतुल, विपिन, रिकी, सुरेंद्र, पंकज, धीरज, शुभम, विनय, देवेंद्र, मोहित, फरजान, नदीम, आकिब, राहुल, रजत, रोहित, माफिजा उर्फ सुम्मी, अंजलि रूपा, असुरा, मुस्कान, अंजली, किरण, नेहा, पूजा, पलक, रविता सुशीला, कुमकुम, काव्या, एजेंट संदीप उर्फ मोनू तथा होटल मालिक नरेंद्र समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंट मोनू टैक्सी ड्राइवर का काम करता था, जिनका इन लड़कियों के साथ संपर्क रहता है. मोनू ही इन लड़कियों को होटल में लेकर और छोड़कर आता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement