
दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थिति डीडीएफ फ्लैट में एक महिला की हत्या कर बेड बॉक्स में शव छुपाने के मामले को पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बिहार से हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है. उसके साथ दो अन्य आरोपियों को भी वारदात में शामिल होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है. उनसे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान आशीष कुमार (45) के रूप में हुई है. उसको रविवार तड़के बिहार से गिरफ्तार किया गया. उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को शाहदरा के एक फ्लैट में कंबल में लिपटी अंजू उर्फ अंजलि की सड़ी-गली लाश मिली थी. पड़ोसियों ने दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया था.
इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों फ्लैट मालिक विवेकानंद मिश्रा (64) और बिहार निवासी ड्राइवर अभय कुमार झा उर्फ सोनू (29) को शनिवार को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि आशीष ने विवेकानंद और सोनू के साथ मिलकर अंजू की हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. उनके आपस में समलैंगिक संबंध थे.
उन्होंने बताया कि अंजू पहले लुधियाना चली गई थी, लेकिन आशीष ने उसे वापस आने के लिए मना लिया. इसके बाद विवेकानंद मिश्रा और सोनू झा की मदद से उसने उसकी हत्या कर दी. तीनों ने उसके शव को मिफ्लैट में एक बेड बॉक्स में छिपा दिया. इसके बाद जयपुर भाग गए, जहां वे विवेकानंद के चचेरे भाई के घर पर रुके. आशीष से पूछताछ की जा रही है.