Advertisement

42 साल के भांजे पर आ गया 60 साल की मामी का दिल, फर्जी निकाहनामे से तुड़वाई शादी

यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 60 साल की महिला अपने भांजे से शादी करना चाहती थी. भांजे का आरोप है कि उसकी मामी की नजर उसकी संपत्ति पर है, इसी वजह से वह शादी का दबाव बना रही थी. जब मना कर दिया तो फर्जी निकाहनामा तैयार कर शादी तुड़वा दी.

भांजे पर आ गया मामी का दिल. (Representational image) भांजे पर आ गया मामी का दिल. (Representational image)
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 60 साल की मामी का दिल 42 साल के भांजे पर आ गया. इसके बाद मामी ने ऐसी चाल चली कि भांजे का सपना टूट गया. आरोप है कि मामी ने फर्जी निकाहनामा तैयार कर भांजे की ससुराल वालों के मोबाइल पर भेज दिया. इसके चलते भांजे की शादी टूट गई. भांजे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मामी समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला अंटा के रहने वाले आसिफ ने शिकायत कर कहा है कि 2 मार्च 2022 को उसके मामा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. आसिफ ने कहा कि वह कपड़े की दुकान चलाता है. उसकी मामी की नजर उसकी संपत्ति पर है. मामी उससे शादी का दबाव बना रही है. जब शादी से इंकार कर दिया तो 16 दिसंबर की शाम 7 बजे मामी अपने दो बेटों, बहुओं के साथ घर में घुस आईं और तोड़फोड़ की गई.

28 दिसंबर को होनी थी आसिफ की शादी

शिकायत में कहा गया है कि 28 दिसंबर को आसिफ की शादी होनी थी, लेकिन उससे 5 दिन पहले लड़की के घरवालों को मामी ने फर्जी निकाहनामा भेज दिया. इसके चलते उसकी शादी टूट गई. आसिफ की वकील उपमा भटनागर का कहना है कि यह मामला ब्लैकमेलिंग का है, जिसको प्रॉपर्टी में अप्रोच किया गया है.

Advertisement

आसिफ की शादी 1 साल से तय थी. घर में कई फंक्शन हो चुके थे. जब शादी की डेट आ गई, तब आसिफ की मामी ने लड़की वालों को फर्जी निकाहनामा वॉट्सएप पर भेज दिया.

निकाहनामा पर नहीं थे आसिफ के सिग्नेचर- वकील

आसिफ की वकील ने कहा कि निकाहनामा पर न तो आसिफ के सिग्नेचर थे, न ही गवाह के सिग्नेचर थे. वहीं, सीओ सिटी अखंड प्रताप का कहना है कि 60 साल की महिला ने अपने भांजे का निकाहनामा लोगों को भेज दिया, जहां भांजे की शादी तय थी. इससे भांजे की शादी टूट गई.

इस मामले में पीड़ित ने शिकायत की है. यह पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है. मामी चाहती है कि प्रॉपर्टी उसके नाम हो जाए. इस मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement