Advertisement

शाहजहांपुर की जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 महीने से दहेज हत्या के केस में था बंद

शाहजहांपुर में जेल में एक बंदी ने अपने गमछे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में जेल प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट सूचना दी. सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे तो शव नीचे उतारा गया. फांसी लगाने वाला बंदी 4 महीने से दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद था.

जेल में कैदी ने किया सुसाइड. (Representational image) जेल में कैदी ने किया सुसाइड. (Representational image)
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जेल में एक बंदी ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जेल में फांसी लगाने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट सूचना दी. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के जेल पहुंचने पर बंदी को उतारा गया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जिला कारागार में फांसी लगाने वाला बंदी शैलेश कुमार गुप्ता पिछले 4 महीने से दहेज हत्या के केस में जेल में बंद था. बंदी शैलेश गुप्ता ने बुधवार दोपहर बैरक के पड़ोस में बने टॉयलेट के बाहर छज्जे में निकली हुई सरिया में गमछे से फांसी लगा ली. इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया. 

जेल प्रशासन की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उनके सामने शव को फांसी के फंदे से उतारा गय. सूचना पर थाना सदर बाजार की पुलिस जेल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह का कहना है कि बंदी शैलेश गुप्ता पिछले 4 महीने से दहेज हत्या में जेल में बंद था. उसने अपने टॉयलेट में फांसी लगा ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement